देश रोज़ाना: अक्सर शादियों में दूल्हा और दुल्हन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते है। और कुछ न कुछ ऐसा जरूर करते है जिससे वह सुर्ख़ियों में आ सके। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा की शादी हुई है। शादी में चर्चा का विषय आयरा का पति नूपुर बना हुआ है। चर्चा का विषय बनने का कारण नूपुर का ड्रेसिंग सेंस है।
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बुधवार को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की। आमिर की बेटी की शादी में फैमिली और फ्रेंड्स मौजूद थे। अमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे की ड्रेस और बारात चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, आयरा खान के दूल्हे राजा वेन्यू तक शॉर्ट्स और बनियान में बारात लेकर पहुंचे थे। और मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन भी किए थे। आमिर खान के दामाद के इस आउटफिट को देखकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहें है। वहीं आइरा ने एक प्यारा सा मैसेज शेयर कर ट्रोल करने वालो का मुंह बंद कर दिया है।
आयरा खान ने अपने शौहर नूपुर को ट्रोल करने वालों की बोलती बंद
दरअसल, आइरा खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर वेडिंग फंक्शन से एक तस्वीर शेयर की है जिसमे आइरा ने नूपुर के साथ अपने दोस्तों से लेकर बारात लाने की तस्वीर भी अटैच की। इसी के साथ आइरा ने लिखा, ”वह घोड़े पर नहीं आए। वह वेन्यू की ओर भागे। और मैंने रास्ते में प्यारे पोस्टर लगाए थे।
नूपुर ने पहनी शेरवानी
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आयरा खान ने अपने वेडिंग फंक्शन में आए मेहमानों से अपने दूल्हे राजा के आउटफिट के बारे में बात करती नजर आई। और मेहमानों को कहा कि नूपुर को थोड़ी देर के लिए माफ़ कर दें क्योंकि दूल्हे राजा को शॉवर लेना के साथ फंक्शन के लिए रेडी होना था और बाद नुपुर ने ब्लू कलर की शेरवानी पहन ली थी। इसके बाद दूल्हे राजा नूपुर और नई नवेली दुल्हन ने पूरे परिवार के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं और मौजूद मीडिया के लिए भी मैरिड कपल ने पोज़ दिये।
इटली में आयरा और नूपुर की सगाई
बता दें कि आयरा खान और नूपुर शिखरे ने पिछले साल सितंबर में इटली में सगाई की थी और इसके दो महीने बाद ही अचानक मुंबई में अचानक इंगेजमेंट पार्टी होस्ट की थी जिसमें आमिर की दोनों एक्स वाइफ और इमरान खान, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और करीबी दोस्त शामिल हुए थे वहीं, अब खबरें है कि आमिर खान की बेटी आयरा की उदयपुर में नूपुर संग रीति-रिवाजों के साथ 8 जनवरी को शादी होगी।