देश रोज़ना: हॉलीवुड की फिल्म ओपन हाईमर यूं तो भारत में काफी विवाद में रही है लेकिन अब भारत से ही करोड़ों का व्यापार कर रही है। यह फिल्म धीरे-धीरे इंडिया में 100 करोड़ की कमाई के नजदीक पहुंच चुकी है। ओपन हाईमर फिल्म वर्ल्ड वॉर टू पर आधारित है।
ओपन हाई मर की बायोपिक लोगों को काफी पसंद आ रही है इसके अलावा जो सितारे फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आ रही हैं। इस फिल्म को मास्टरपीस बुला रहे हैं। भारत में हिंदी में इस फिल्म के कलेक्शन में हर दिन के साथ भले ही गिरावट आ रही हो, लेकिन इंग्लिश भाषा में अभी भी यह फिल्म अपनी मजबूती बनाए हुए हैं।
मंगलवार को हिंदी में सिंगल डे पर महज 50 लाख का बिजनेस करने वाली ओपन हाई मर का कलेक्शन छठे दिन यानी बुधवार को ठीक-ठाक रहा। इस फिल्म ने छठे दिन पर 66 लाख का बिजनेस किया। इसके अलावा इंग्लिश फिल्म में इस फिल्म ने मंगलवार को 5.55 करोड़ की टोटल कमाई की थी लेकिन बुधवार को इसने 5. 28 करोड़ कमाए थे। इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 76.94 करोड़ के आसपास पहुंचा है।
इस फिल्म ने इंडिया में अब तक 8. 46 करोड़ का बिजनेस किया है तो वहीं इंग्लिश में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म का कलेक्शन 59.48 करोड़ के आसपास हुआ है हालांकि world-wide भी धीरे-धीरे उमर की पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में लगी है। वरवी वर्ल्ड की दुनिया भर की कमाई के मामले में पिछड़ने के बाद अभी आगे है। फिल्म दो हजार करोड़ की तरफ बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में ओपन हाईमर 6 दिनों में 1750 करोड़ का टोटल बिजनेस कर चुकी है।