बाजार से एक अच्छी खबर है बीते 1 साल में निवेशकों को ताबड़तोड़ मुनाफा मिला है भारतीय शेयर बाजार पिछले 1 साल के दौरान जमकर मुनाफे की बरसात कर चुका है सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इस अवधि में दसवीं फीसदी चढ़े हैं तो वहीं निफ्टी मिडकैप 100 ने 23फीसदी और स्मॉल कैप 100 ने 24 फीसदी बढ़त हासिल की है। गौरतलब है कि इस अवधि में भारतीय सूचकांक महंगाई ब्याज दरों में वृद्धि और वैश्विक स्तर पर बिगड़ते आर्थिक हालात के असर से प्रभावित होता रहा है। भारत के मजबूत आर्थिक आंकड़ों और घरेलू मांग के दम पर बाजार ने लेकिन रफ्तार पकड़ी हुई है। इकोनॉमिक्स रिसर्च के प्रमुख जी चौकालिंगम के मुताबिक सबसे ज्यादा दमखम पीएसयू बैंकों ने दिखाया है हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएसयू बैंकों के प्रदर्शन का जिक्र भी किया था इस 1 साल के दौरान निफ्टी के तेल और गैस और एनर्जी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में मुनाफा रहा है इकोनॉमिक्स रिसर्च के प्रमुख चौकालिंगम का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। तमाम आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद यही की जा रही है कि भारतीय बाजार अगले स्वतंत्रता दिवस तक और तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ेगा इस अवधि के दौरान आम चुनाव भी होने हैं और उसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और यह चुनाव भारतीय बाजारों के लिए प्रमुख घटनाक्रम साबित होंगे। बढ़ते कच्चे तेल के दम दुनिया में पर पसारती महंगाई जनित मंडी और शेरों का तेजी से बढ़ता मूल्यांकन चुनौती पैदा कर सकता है।
बीते एक साल में बाजार की उपलब्धि—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES