देश रोज़ाना: जैसे-जैसे 31 जुलाई 2023 की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की सांसे भी फूल रही है। अब भई जो अपना टैक्स सही जानकारी के साथ वक्त पर देता है तो उसे तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन जो ऐसा नहीं करता है, उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि आयकर विभाग ने इनकम टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण अब तक एक लाख से ज्यादा इनकम टैक्स नोटिस भेजे हैं। इसकी जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है।
वित्त मंत्री का यह कहना है कि सीबीडीटी ने फाइलिंग की प्रोसेस और रिफंड प्रक्रिया के लिए बहुत काम किया है और इसी वजह से टैक्स चोरी पर नकेल कसी है, पिछले साल के मुकाबले टैक्स रिटर्न फाइलिंग रिफंड और एसेसमेंट में उन्नति देखने को मिली है हालांकि पिछले तीन-चार सालों से टैक्स की दरों में कोई बढ़ोतरी तो नहीं की गई लेकिन टैक्स वसूली में बढ़ोतरी जरूर हुई है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स चोरी को रोकने के लिए जो कोशिश की है वह तारीफ के काबिल है। फ्री फील्ड टैक्स रिटर्न एक बड़े बूम की तरह टैक्सपेयर के लिए साबित हुआ है। फिलहाल दो कैटेगरी में लगभग एक लाख नोटिस भेजे जा चुके हैं, जिन्होंने टैक्स को छुपाया है या कम टैक्स भरा है उनको टैक्स नोटिस आए हुए हैं और 24 मार्च तक सभी नोटिस का निपटारा कर लिया जाएगा। एक लाख नोटिस उन्हें भेजे गए हैं, जिनकी कमाई पचास लाख रुये से ज्यादा है यह सभी 4 से 6 साल पुराने मामलों में टैक्स नोटिस भेजे गए हैं।
यह सभी नोटिस विभाग के पास मौजूद है, इनकम की जानकारी और इनकम टैक्स रिटर्न में दाखिल डिटेल के मैच नहीं होने या आईटीआर दाखिल नहीं करने को लेकर भेजे गए हैं ये नोटिस। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कईं टैक्सपैयर्स से टैक्स में छूट के लिए लगाए गए बिल, किराए की छूट के प्रूफ और डोनेशन की रसीद भी मांगी है।इसी के साथ आपको यह भी बता दे की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर उन लोगों पर भी रहेगी जो फर्जी रेंट की पर्चियां, डोनेशन और दूसरे फर्जी भी लगाकर रिफंड का दावा करते हैं।