केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिए हैं कि जल्दी ही गैस के दामों की तरह लोगों को पेट्रोल डीजल के दामों से भी राहत मिल सकती है तेल कंपनियों की स्थिति अच्छी है जल्दी इसको लेकर बड़ा फैसला हो सकता है ऐसा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है ऐसे में यह माना जा रहा है कि सितंबर में ही पेट्रोल और डीजल जैसे महत्वपूर्ण ईंधन के दामों में सरकार कटौती कर सकती है
मीडिया की खबरों के मुताबिक रक्षाबंधन पर बहनों को गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर तोहफा दिया गया है ऐसे ही मोदी सरकार हो सकता है कि भाई दूज तक भाइयों को भी सस्ते पेट्रोल डीजल का तोहफा दे दे। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहले भी कह चुके हैं कि देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की आर्थिक स्थिति अच्छी है और इस वक्त लोगों को सस्ते पेट्रोल डीजल का फायदा मिल सकता है उनके मुताबिक केंद्र सरकार अपने हिस्से के मुनाफे को कम करने और जनता को राहत देने के लिए टैक्स कम कर चुकी है लेकिन इसका फायदा मात्र भाजपा समर्थित सरकार वाले राज्यों ने ही अपने प्रदेश की जनता को दिया है। हरदीप सिंह पुरी का यह भी कहना है कि नवंबर 2021 और 2022 में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी इसके बाद वैल्यू एडेड टैक्स में कमी का फायदा कई राज्य सरकारों ने दिया लेकिन विपक्षी पार्टियों वाले राज्यों ने ऐसा नहीं किया था।
पिछले साल में से पेट्रोल डीजल के दामों में देश में कोई बदलाव नहीं देखा गया है और यह बदलाव में 2022 में हुआ था क्योंकि केंद्र सरकार ने उस वक्त एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी।
तो वहीं केंद्र सरकार लंबे वक्त से इस बात का भी दबाव है कि देश में पेट्रोल की कीमतों में कमी करें,जिसमें ट्रांसपोर्ट फ्यूल के साथ-साथ रसोई गैस के दाम भी घटने की मांग शामिल थी केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस के दाम 29 अगस्त से ₹200 और पीएम उज्जवला योजना के तहत कुल ₹400 की सब्सिडी देने का ऐलान तो कर दिया है इसके बाद आम जनता को बढ़ी हुई कीमतों के दामों से कुछ तो राहत मिली गई है।
घट सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES