शेयर बाजार (Sensex) लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बुधवार को शेयर बाजार फिर नया ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है। सेंसेक्स ने 69,673.83 का ऑल टाइम हाई बनाया है। वहीं, निफ्टी ने भी 20,958.65 का स्तर छुआ है। ये लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार (सेंसेक्स और निफ्टी) ने नया हाई बनाया है।
Sensex: बढ़त पर खुला बाजार
आज बाजार (Sensex) 238 पॉइंट बढ़कर 69,534 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 105 अंक की तेजी रही। यह 20,950 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और सिर्फ 1 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो और मेटल शेयर्स में बढ़त है।
विदेशी निवेशक कर रहे जमकर खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से मंगलवार को भी खरीदारी देखने को मिली। कल FIIs ने कैश मार्केट में 5,223.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। जबकि, 1,399.18 करोड़ रुपए की बिकवाली की। FIIs ने इस महीने 3 सेशन में ही कुल 8,886.33 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, DIIs की ओर से 4,846.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
शेयर मार्केट सालाना 20% बढ़ेगा
मॉर्गन स्टेनली इंडिया के एमडी रिधम देसाई बताते हैं कि अगले 4 साल शेयर बाजार में सालाना 20% उछाल का अनुमान है। जीडीपी में लिस्टेड कंपनियों के मुनाफे की हिस्सेदारी बढ़कर 10-11% पहुंच सकती है, जो अभी 5-8% है। इसके पीछे निवेश बढ़ना, सरकारी खर्चों में बढ़ोतरी, बचत में सुधार, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में इजाफा और कंपनियों का शानदार लाभांश कारण हैं।
मंगलवार को भी था ऑल टाइम हाई
मंगलवार को भी शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने 69,381.31 का ऑल टाइम हाई बनाया था। निफ्टी ने भी 20,864.05 का हाई बनाया था। इसके बाद सेंसेक्स 431 पॉइंट (0.63%) बढ़कर 69,296 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 168 अंक (0.81%) की तेजी रही, यह 20,855 के स्तर पर बंद हुआ था।
मार्केट कैप 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को सुबह के कारोबार में 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 345.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। यह सोमवार को 343.48 लाख करोड़ रुपये था। सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स के शेयर क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त में रहे। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे।