कार चलाना सभी को पसंद होता है सभी चाहते हैं कि उनके पास महंगी से महंगी और बड़ी से बड़ी कार हो लेकिन क्या आप जानते हैं जो लोग कार के शौकीन होते हैं उन्हें कार का कैसा रंग पसंद आता है और क्यों तो आइए हम आपको बताते हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक 39 फ़ीसदी से भी ज्यादा लोगों को सफेद रंग की कार पसंद आती है उसके बाद जिस रंग का नाम आता है वह है ब्लैक कलर यानी कि काला जिसे 18 फ़ीसदी लोग पसंद करते हैं,
सफेद यानी व्हाइट कलर की कार को खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते हैं , कार बाजार में कार बाजार में सफेद रंग की कार का जलवा ज्यादा होता है सफेद रंग को पसंद करने की वजह यह है की वाइट कलर होने से गर्मी नहीं लगती है और मेंटेनेंस और गंदगी से भी राहत मिल जाती है
गंदगी धूल मिट्टी आराम से छुप जाती है छोटे डेंट और स्क्रैच भी नहीं दिखाई देते हैं और सबसे बड़ा फायदा यह मिल जाता है कि गर्मी के दिनों में इसका टेंपरेचर काफी कम होता है क्योंकि इसकी फतेह सूरज की गर्मी को ज्यादा एब्जॉर्व नहीं करती है, रात में भी सफेद रंग की कार को आसानी से देखा जा सकता है। इसके साथ ही सफेद रंग की कार की वैल्यू भी ज्यादा रहती है कार पुरानी होने पर भी लोग इसे ही खरीदते हैं सफेद रंग की कार का रीसेल वैल्यू ज्यादा मिलता है।इसके बाद भारत के कार बाजार में काले रंग के अलावा लोगों को नीला रंग भी पसंद आता है ब्लू कलर की कार खरीदने वालों का परसेंटेज 9 फ़ीसदी है और वही साथ फ़ीसदी लोग लाल रंग की कार भी खरीदते हैं।