छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Encounter) में 30 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के जवानों को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। इस मुठभेड़ से बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Chhattisgarh Naxal Encounter: 28 शव बरामद, मुठभेड़ जारी
अभी तक 28 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी भी जारी है। रात के समय के कारण पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या को स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है। सूत्रों के अनुसार, करीब 40 नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं, और सर्चिंग का काम जारी है।
Chhattisgarh Naxal Encounter: सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, जब सुरक्षाबल नक्सलियों की मौजूदगी वाली जगह पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं।
आईजी ने कहा स्थिति स्पष्ट होने में देरी
बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज ने कहा कि 28 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। साथ ही, एक-47 और एसएलआर समेत कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। नक्सलियों की एक कंपनी नंबर 6 को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि कल सुबह तक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
सीएम ने जवानों की बहादुरी की सराहा
इस मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा, “नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी। हमारी डबल इंजन सरकार इस दिशा में दृढ़ संकल्पित है, और प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।”