कुरुक्षेत्र (Haryana Crime:)जिले के शाहबाद हल्के की अमर कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कल देर रात एक बंद मकान में रखे संदूक से 60 वर्षीय नराता राम का शव मिला। यह शव जलुबी निवासी राकेश के पिता का है, जो हाल ही में रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे। जिस महिला के घर से शव बरामद हुआ है, वह भी इस समय लापता है।
जानकारी (Haryana Crime:)के अनुसार, नराता राम का उस महिला के साथ आना-जाना था, जिससे इस मामले में और भी रहस्य गहरा गया है। राकेश ने पुलिस को सूचना दी और महिला के घर की तलाशी ली गई। राकेश ने बताया कि उनके पिता कई महीनों से लापता थे, और उन्होंने इस संबंध में थाना शाहबाद में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
राकेश के मुताबिक, वह देर शाम उस बंद मकान में अपनी बाइक लेने गए थे। जब परिजनों ने बदबू महसूस की, तो पुलिस की मदद से घर का ताला तोड़कर संदूक की जांच की गई, जिसमें शव मिला। मृतक का शव संदूक में कंकाल में बदल चुका था, जिसकी पहचान करना बेहद मुश्किल था। हालांकि, राकेश का दावा है कि शव उनके पिता नराता राम का ही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या उसी महिला ने की है।