Tuesday, February 4, 2025
16.3 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeCrime News | Latest Crime news in hindi by Deshrojanaharyana nuh:नूंह में अवैध खनन जांच के दौरान हमला,खनन माफिया ने दो...

haryana nuh:नूंह में अवैध खनन जांच के दौरान हमला,खनन माफिया ने दो अधिकारियों को किया घायल

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा के नूंह(haryana nuh:) जिले के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन गतिविधियों की जांच के दौरान राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के दो अधिकारियों पर खनन माफिया ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने जब्त की गई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जबरन छुड़ा लिया।हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के नूंह थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरजमल ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, वह, सहायक उपनिरीक्षक राकेश और चालक रफीक फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर अवैध खनन गतिविधियों का निरीक्षण कर रहे थे। जब वे घाटा शमशाबाद पुलिस नाके के पास पहुंचे, तो उन्होंने पत्थरों से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की।

इंस्पेक्टर(haryana nuh:) सूरजमल ने बताया, “ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों ने पुलिस को देखते ही वाहनों को जंगल की ओर मोड़ दिया। उनमें से एक ट्रैक्टर चालक गांव की ओर भाग गया और एक ट्रॉली को खाली करके फरार हो गया।” उन्होंने तुरंत फिरोजपुर झिरका थाने के प्रभारी को मदद के लिए बुलाया।

कुछ समय बाद 20-25 लोगों ने मौके पर आकर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें इंस्पेक्टर सूरजमल और उनके साथी घायल हो गए। बड़ी मुश्किल से वे वहां से बचकर निकल पाए। इस दौरान एक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया।

फिरोजपुर(haryana nuh:) झिरका थाने के प्रभारी अमन सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुली, अरसद, ढोला और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद खनन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।अमन सिंह ने कहा, “आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।”यह घटना राज्य में अवैध खनन माफिया की बढ़ती गतिविधियों और अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

जनता के दिलों में बसने वाले मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी

*मृदुभाषी स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की कायल है हरियाणा की जनता**जनसेवा के प्रति समर्पित, 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं नायब सिंह...

गांव में विकास के लिए सड़क जरूरी  Village News Hindi

हेमा रावल01 फरवरी को प्रस्तुत केन्द्रीय बजट में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और अन्य ग्रामीण सड़क परियोजनाओं...

प्रयागराज रेलवे ने बसंत पंचमी पर्व पर 300 से अधिक ट्रेनों का किया सफल संचालन

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल के सभी स्टेशनों से चलीं 106 मेला स्पेशल ट्रेनें* *बसंत पंचमी पर तीर्थयात्रियों के सुगम...

Recent Comments