Monday, September 9, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDELHI NCR News in hindi - Deshrojanaप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति की हत्या

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति की हत्या

Google News
Google News

- Advertisement -

गुरुग्राम। बादशाहपुर थाना एरिया में एक टेलर मधुसूदन की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी सविता (39) और उसके प्रेमी आशीष (29) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 26 जून की दोपहर को मिलकर मधुसूदन की हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए घर का सामान बिखेर दिया था ताकि पुलिस को लगे कि किसी ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों रिमांड पर लिया है।
आरंििभक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी के करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। इसको लेकर पति व पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। इसके साथ ही आरोपी पत्नी अपनी बड़ी बेटी की शादी भी अपने प्रेमी के साथ कराना चाहती थी। पति इसके पक्ष में नहीं था। उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी आशीष के पास से वारदात के समय पहनी हुई टी-शर्ट को बरामद कर लिया है।


सोमवार को बादशाहपुर में टेलर मधुसूदन की हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस को मृतक की बेटी ने बताया कि जब वह दोपहर करीब दो बजे घर आई तो उसके पिता खून से लथपथ पड़े थे, उनकी गर्दन से खून निकल रहा था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पता चला कि सविता जिस स्कूल में अध्यापिका है, उसी स्कूल में आरोपी आशीष गणित का अध्यापक था। पिछले साल ही उसने वहां से नौकरी छोड़ दी थी। आरोपी पत्नी ने ही अपने प्रेमी को सूचना दी थी कि उसका पति घर पर अकेला है। इसके बाद आशीष लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर दर्जी के घर पहुंचा और उसकी हत्या कर दी। आरोपी आशीष ने घर पर आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह दोनों मौके से एक साथ भाग गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दर्जी के सिर में पहले लोहे की रॉड से हमला किया गया था। इसके बाद उस्तरे से उसका गला काट दिया गया था। मृतक के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी आशीष व सविता एक साथ देखे गए थे। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में जो छतरी आशीष पकडे़ हुए है। उसी में उसने लोहे की रॉड और उस्तरे को छिपा रखा था। एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने कहा कि आरोपी आशीष द्वारा उपरोक्त वारदात के समय पहने हुए कपड़े पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से बरामद किए हैं। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Jairam Ramesh: जयराम रमेश का आरोप, अरबपति कर पर चुप्पी साधे है भारत सरकार

कांग्रेस ने ब्राजील में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन में प्रस्तावित अरबपति कर पर सवाल उठाते हुए सोमवार को यह जानना चाहा कि भारत का...

Aravali Vulture: भारत में विलुप्त होते गिद्धों पर WWF की पहल, अरावली में दिखे 20 गिद्ध

मिस्र और भारतीय गिद्धों के लिए प्रसिद्ध अरावली (Aravali Vulture: )की बयाना पहाड़ियों में विश्व वन्यजीव कोष (WWF) ने लगभग 20 गिद्ध देखे हैं।...

Congress-BJP : बृजभूषण शरण सिंह की द्रौपदी टिप्पणी पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (Congress-BJP :) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की एक टिप्पणी को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ दल पर हमला...

Recent Comments