गुरुग्राम। बादशाहपुर थाना एरिया में एक टेलर मधुसूदन की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी सविता (39) और उसके प्रेमी आशीष (29) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 26 जून की दोपहर को मिलकर मधुसूदन की हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए घर का सामान बिखेर दिया था ताकि पुलिस को लगे कि किसी ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों रिमांड पर लिया है।
आरंििभक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी के करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। इसको लेकर पति व पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। इसके साथ ही आरोपी पत्नी अपनी बड़ी बेटी की शादी भी अपने प्रेमी के साथ कराना चाहती थी। पति इसके पक्ष में नहीं था। उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी आशीष के पास से वारदात के समय पहनी हुई टी-शर्ट को बरामद कर लिया है।
सोमवार को बादशाहपुर में टेलर मधुसूदन की हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस को मृतक की बेटी ने बताया कि जब वह दोपहर करीब दो बजे घर आई तो उसके पिता खून से लथपथ पड़े थे, उनकी गर्दन से खून निकल रहा था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पता चला कि सविता जिस स्कूल में अध्यापिका है, उसी स्कूल में आरोपी आशीष गणित का अध्यापक था। पिछले साल ही उसने वहां से नौकरी छोड़ दी थी। आरोपी पत्नी ने ही अपने प्रेमी को सूचना दी थी कि उसका पति घर पर अकेला है। इसके बाद आशीष लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर दर्जी के घर पहुंचा और उसकी हत्या कर दी। आरोपी आशीष ने घर पर आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह दोनों मौके से एक साथ भाग गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दर्जी के सिर में पहले लोहे की रॉड से हमला किया गया था। इसके बाद उस्तरे से उसका गला काट दिया गया था। मृतक के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी आशीष व सविता एक साथ देखे गए थे। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में जो छतरी आशीष पकडे़ हुए है। उसी में उसने लोहे की रॉड और उस्तरे को छिपा रखा था। एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने कहा कि आरोपी आशीष द्वारा उपरोक्त वारदात के समय पहने हुए कपड़े पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से बरामद किए हैं। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।