गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने मेट्रो निर्माण पर ओल्ड गुरुग्राम को जोड़ने की बात पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो की मंजूरी मिलने के संदर्भ में पंकज डावर ने कहा कि यह मंजूरी ओल्ड गुरुग्राम वासियों के लिए नहीं मिली है। यह सिर्फ निजी संस्थानों और बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए आने वाले मेट्रो रूट को फाइनल किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस रूट से सेक्टर-34 हीरो होंडा चौक के आसपास सभी कंपनियों और सेक्टर-10 के आगे जितने बिल्डर वाले सेक्टर विकसित हुए हैं, उनको सबसे अधिक लाभ मिलेगा। ओल्ड गुरुग्राम का मेन रूट कापसहेड़ा बॉर्डर से बस स्टैंड और राजीव चौक से रेलवे स्टेशन का माना जाता है। इन दोनों रूटों पर वर्षों पुरानी विकसित सैकड़ों कालोनियों को इस मेट्रो का कोई भी लाभ मिलने वाला नहीं है। यहां के लोगों के लिए मेट्रो में सफर करने के लिए उतनी ही दूरी इस मेट्रो निर्माण के बाद भी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी आज करनी पड़ती है। ऐसे में यह साफ है कि भाजपा सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने का काम नहीं किया है। सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो से दूर करने का काम किया। इस निर्माण के बाद ओल्ड गुरुग्राम के सैकड़ों कॉलोनी के लोग अपने क्षेत्र में मेट्रो से दूर हो जाएंगे,। क्योंकि इस रूट पर मेट्रो के निर्माण के बाद दूसरे रूट पर मेट्रो निर्माण कराना बाद में किसी भी सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा।