6 से 8 जुलाई तक देश की राजधानी दिल्ली में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार में लगा हुआ था। इस दौरान भक्तो की उनके दरबार और कथा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो उनका दरबार जोरदार बारिश के बाद भी भक्तो की भीड़ से खचाखच भरा रहा है। बाबा को सुनने वाले भक्त पांडाल के बाहर भी जुटे हुए थे। इस दरबार जे दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमे पूर्वी दिल्ली DCP के कार्यालय से बाहर बागेश्वर बाबा निकलते हुए नजर आए।
इस वायरल वीडियो में देख सकते है कि DCP कार्यालय से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाहर निकल रहे है। जहा से वे निकल रहे है वहां पर कई अनु सुरक्षाकर्मी के समेत कई पुलिसकर्मी भी मौजूद है। इसी के चलते कई पुलिसकर्मी उनके पैर छूते हुए नजर आ रहे है। बाबा जब थाने से बहार नकल रहे है तो वो जय हिंद, भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगवाते हुए दिखाई पड़ रहे है। वही इससे पहले बाबा का दरबार डीसीपी ईस्ट ऑफिस में भी लगा था। जहां पुलिस अफसर मीटिंग करते हैं उसी रूम में बाबा की गद्दी लगाई गई।
दिल्ली में बाद बाबा बागेश्वर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के दफ्तर पहुंचे. जहां वह लगभग एक घंटे तक मौजूद रहे और उन्होंने वहीं अपना दरबार लगा दिया, जहां उन्होंने कई बड़े अधिकारों के सवालों का जवाब दिया. #BabaBageshwar #BageshwarDhamSarkar #DelhiPolice pic.twitter.com/fou9RA1GSj
— babaji (@akhandbabaji) July 9, 2023
बाबा का यह दरबार जब दिल्ली पुलिस के कार्यालय में लगाया गया तो उसमे तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। खबरों को मुताबिक बाबा बागेश्वर के इस दरबार में जॉइंट सीपी, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और तमाम पुलिस ऑफिसर भी देखने को मिले। DCP के ऑफिस में बाबा लगभग 1 घंटे मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों के इस दौरान बाबा ने तमाम सवालों के जवाब भी दिए। बता दें कि दिल्ली में तीन दिन दरबार लगाने के बाद अब बाबा बागेश्वर 10 जुलाई से ग्रेटर नोएडा में दरबार लगाएंगे।