Thursday, April 3, 2025
37.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDELHI NCR News in hindi - Deshrojanaअलायंस क्लब उड़ान  दे रहा, बच्चों की प्रतिभा को उड़ान ।

अलायंस क्लब उड़ान  दे रहा, बच्चों की प्रतिभा को उड़ान ।

Google News
Google News

- Advertisement -


अलायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद उड़ान ने बच्चों की कला को निखारने के लिए एक अनोखी पहल की। सैक्टर 78 में स्थित, टेंडर हार्ट  एन.जी. ओ. में अलायन्स क्लब, उड़ान ने नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी बच्चों को लेखन सामग्री जैसे कि पेन, पेंसिल, रंगों इत्यादि के वितरण से लिए की गई।  चित्रकला प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग 3-6, 7-12, 13-16 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया और ‘ हमारी पृथ्वी-हमारा कर्तव्य’ पर अपनी चित्र कलायें प्रस्तुत की। 20 बच्चों  ने नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सोनी कटारिया एवं काजल सिंह ने प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका निभाई।

क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट तान्या लूथरा ने बताया कि आज के बच्चे ही आने वाला सुनहरा कल बनेंगे और वह अपने क्लब के माध्यम से समाज के गरीब बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करवाना चाहती हैं जहाँ वह अपनी प्रतिभा पहचान सकें और उस  क्षेत्र में आगे बढ़ सके । क्रार्यक्रम में अतिथि के, रूप में अलायंस इंटरनेशनल जनपद 150 के वाइस डिसट्रिकट गर्वनर 2 राकेश     अग्रवाल एवं सचिव प्रशांत पराशर को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्लब प्रेसिडेंट सरिता झा ने प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया और सभी विजेताओं को अवार्डस एवं प्रमाणपत्र दिये। सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दि गई जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिखा। अभी बच्चों को बधाई देते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम में क्लब उड़ान की भूतपूर्व अध्यक्षा आंतिका त्रिपाठी, सचिव पिंकी गौर, खजांची नेंसी दुबे, सदस्य कनीनिका, और सुनीता देवी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

PUNJAB POLITICS : बदले की राजनीति करना बंद करे मान सरकार : चुग

चंडीगढ़, रणजीत सिंह। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मान सरकार राजनीतिक...

Recent Comments