Wednesday, March 12, 2025
31.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDELHI NCR News in hindi - Deshrojanaइनर व्हीलक्लब स्वंमसिदधा की तरफ से बाढ ग्रस्त लोगो की करी मदद

इनर व्हीलक्लब स्वंमसिदधा की तरफ से बाढ ग्रस्त लोगो की करी मदद

Google News
Google News

- Advertisement -

इनर व्हील क्लब स्वंमसिदधा की तरफ से डिस्ट्रिक्ट 301 के ‘राहत’ प्रोग्राम के साथ दिल्ली के बाढ ग्रस्त लोगों की मदद की गई। सोसाइटी के काफी लोगों ने इसमे हमे मदद भेजी,क्लब की प्रेसिडेंट नमिता तायल ने बताया कि डॉ साक्षी हंस ने इसमे पहल की आगे आयी और कारवां बनता गया।

हमे पैसों के रूप में और बड़ी संख्या में बिस्किट के अलग अलग तरह के बड़े छोटे पैकेट, रस के पैकेट, फ्रूटी, माजा, सेनेटरी पेडस और बड़ी संख्या में 2 लीटर की पानी की क्रेट, 5 लीटर की पानी की केन इत्यादि समान का सहयोग लोगों ने किया।  जिनको डॉ साक्षी हंस और नमिता तायल ने गाड़ी में भरकर दिल्ली बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों में जाकर बांटा। एक अलग ही अनुभव हुआ, वहाँ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उर्वशी मित्तल जी के साथ अलग अलग क्लब की काफी संख्या में मेंबर मदद के लिए आगे आयी हुई थी, वहाँ कुक फूड पैकेट भी बांटे गए

आगे इनर व्हील क्लब स्वंमसिदधा की तरफ से डॉ साक्षी हंस और उनके साथियों के सहयोग से  बाढ ग्रस्त इलाके में एक हेल्थ चेकअप कैम्प भी लगाने की योजना है. उसमे मौसमी जिनका मेडिकल स्टोर है, वो वाजिब दाम में दवाइयां उपलब्ध कराएगी. आगे बढ़ी संख्या में सेनेटरी पेडस बांटने की योजना है, उनके लिए कुछ जरूरी समान जैसे टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, मच्छर मारने की कोइल, कपड़े धोने का साबुन, नहाने के साबुन इत्यादि के पैकेट बनाकर बांटे जाएंगे.

हमे मुख्य रूप से डॉ साक्षी हंस, कपिला कद, मौसमी, ऋतु तनेजा, ममता सहाय, मंजू जी, सृष्टि, रुचि वारिको, सोनल, और कुछ लोगों ने गुप्त दान के रूप में मदद भेजी, सभी लोगों का दिल से धन्यवाद

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments