दिल्ली एनसीआर में मानसून आ चुका है इसीलिए अब दिल्ली एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है कुछ जगहों पर हालांकि अगले 2 दिन तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है मौसम विभाग की माने तो मैं तेज बारिश देखने को मिल सकती है तो वहीं यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा और राज्य के ज्यादातर भागों में बीते 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है प्रदेश में मंगलवार को भी तेज बारिश होने के आसार हैं साथ ही पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण से लेकर कटिहार एवं पूर्णिया तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम की के उतार-चढ़ाव यूपी में लगातार जारी रहेंगे मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अगले 5 दिनों में बादल आसमान में छाए रहेंगे कहीं-कहीं तेज बारिश होगी तो कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है
मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में तेज और भारी बारिश का alert जारी किया गया है यह जारी करते हुए सतर्क रहने के लोगों को निर्देश दिए हैं साथ ही बारिश की वजह से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है