चंडीगढ़ ।
विधानसभा चुनाव में धर्म के नाम पर वोट मांगने के आरोप के साथ हरियाणा के युवा उद्यमिता वह खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौरव गौतम के खिलाफ दायर की गई पिटीशन में बुधवार को एक नया ट्विस्ट आ गया याचिका में जिसकी सनी 3 अप्रैल को होनी थी अब 8 अप्रैल की नई तारीख लग गई है।
दलाल ने उच्च न्यायालय में दायर की थी याचिका :
हरियाणा विधानसभा के 5 अक्टूबर 2024 को हुए चुनाव में जिसका चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आया था में भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने कांग्रेस के हैवीवेट नेता करण सिंह दलाल को 33000 से ज्यादा मतों से हरा दिया था। चुनावी हार के लगभग डेढ़ महीने बाद करण सिंह दलाल ने हरियाणा में पंजाब उच्च न्यायालय में एक पिटीशन तैयार की थी।
गौतम पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप :
नवंबर 2024 में हरियाणा में पंजाब उच्च न्यायालय में डायर पिटीशन में कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान मैं हरियाणा सरकार के युवा उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने धर्म के नाम पर मतदाताओं को भ्रमित किया था दलाल ने गौरव गौतम पर आरोप लगाया था कि खाटू श्याम के जागरण सहित कई और मंचों पर गौरव गौतम ने धर्म के नाम पर मतदाताओं से वोट की अपील की।
गौरव गौतम का वायरल हुआ था यह वीडियो :
विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में खाटू श्याम जागरण का आयोजन हुआ था जिसमें खाटू श्याम के प्रोफेशनल भजन गायक कन्हैया मित्तल उपस्थित रहे थे जागरण के दौरान बीजेपी कैंडिडेट गौरव गौतम भी मंच पर पहुंचे थे । गौरव गौतम ने मंच से श्रद्धालुओं से आशीर्वाद के रूप में वोट की अपील की थी।