देश रोजाना: हरियाणा के फतेहाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फतेहाबाद के रतिया में दो उपभोक्ता काफी संख्या में लोगों को एक साथ एचडीएफसी बैंक के बाहर हंगामा करते हुए देखा गया। लोगों का कहना था कि उनके बैंक अकाउंट से नगदी धोखाधड़ी से चेक द्वारा अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।
इस बात की उन्हें भनक तक नहीं लगी अब उन्हें पता लगा है कि उनके पैसे वापस नहीं किए जा रहे हैं। बैंक पर आरोप लगाने वालों में से एक व्यक्ति n.r.i. है। उसका कहना है कि यदि बैंक हमारे पैसे वापस नहीं करता है तो वह सुसाइड कर लेंगे। इसका जिम्मेवार से एचडीएफसी बैंक होगा। एन आर आई युवक का कहना है कि एक खाते से दो करोड़ दूसरे खाते से ₹7000000 ट्रांजैक्शन किए गए हैं।
बैंक मैनेजर ने आरोपों को निराधार बताया है।बैंक मैनेजर स्टाफ ने मिलकर चेक बुक अप्लाई की जिसके बाद ऋषि फर्जी आधार पर उसके खाते से नगदी ट्रांसफर की है। राशि स्टाफ के घरेलू खाते में भेजी गई है जिसके 1 दिन बाद 10 लाख से 30 लाख की तीन तीन ट्रांजैक्शन की गई है। इस मामले में उसने 4 दिन पहले पुलिस को दी शिकायत दी है।
बैंक मैनेजर ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सारी ट्रांजैक्शन चेक के द्वारा की गई है सेफ अमाउंट और डेट भी साइन है। इस ट्रांजैक्शन को टेली वेरीफाइड होने की बात सामने आ चुकी है फिर भी मामले की जांच बैक स्तर पर कराई जाएगी।