पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक दिल्ली के राजघाट में आज प्रेस वार्ता का आयोजन करेंगे भारतीय कुश्ती महासंघ के दो दिन बाद चुनाव होने हैं वहीं बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्ज सीट पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी। कुछ पहलवानों को एशियन गेम्स के ट्रायल में छूट मिलेगी।
इन सभी के बीच पहलवान आज अचानक प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं ऐसे में किसी बड़ी खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है इस बारे में साक्षी मलिक विनेश फोगाट बजरंग पूनिया ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी उन्होंने लिखा कि आप सभी को नमस्कार कल दोपहर 12:30 बजे हम दिल्ली के राजघाट पर प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं जय हिंद।
एशियन गेम्स में सीधी एंट्री के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और विश्व पदक विजेता विनेश फोगाट को छूट दी है इन दोनों पहलवानों को सीधी एंट्री का कुछ जूनियर पहलवानों ने विरोध किया था इसके बाद भी दोनों पहलवानों ने अपनी छूट के बारे में बताते हुए कहा था कि हमने झूठ नहीं मांगी थी सरकार ने खुद दी है।