गुरुग्राम। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने गुरुग्राम की समस्याओं और अधूरे पड़े कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को जमकर कोसा। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जाटौली में बीजेपी की रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक छोटे से शेड में रैली की गई और उसमें भी कुर्सियां खाली पड़ी रही। इससे साफ जाहिर है कि रैली फ्लॉप रही और जनता ने राव इंद्रजीत सिंह को नकार दिया है।
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह पांच साल तक तो सत्ता सुख भोगते हैं और चुनाव के समय में अपने आप को असहाय दिखाकर जनता को बरगलाते हैं। उन्होंने कहा 2015 में हुई एम्स की घोषणा पर आज तक एक ईंट तक नहीं लगी है। बिनौला का रक्षा विश्वविद्यालय आज तक तैयार नहीं हुआ है। गुरुग्राम के प्रस्तावित रूट की घोषणा कांग्रेस शासन काल में हुई थी, जिसकी मंजूरी अब हुई है जिसका झूठा श्रेय वो लेना चाहते हैं। पिछले नौ वर्षों में गुरुग्राम व रेवाड़ी में एक नया बस स्टैंड तक नहीं बनवा पाए। गुरुग्राम में एक सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग नहीं बना पाए। गांव काकरोला की पंचायत द्वारा जमीन देने के बावजूद आज तक वहां विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं करवा सके। नगर निगम गुरुग्राम के सिकंदरपुर, नाथुपुर, कन्हई व मानेसर के मकानों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है, इनको बंद करवाने की बजाय यह बोलना कि चुनावी वर्ष में यह कार्रवाई करनी ठीक नहीं है। यह अशोभनीय है। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि जिस शहर को यह स्मार्ट सिटी बना रहे थे आज उस शहर में एक घंटे की बरसात के बाद नाव चलाने की स्थिति बन जाती है। यहां आम लोगों की समस्याएं क्या है इस सरकार में उस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।