नई दिल्ली । चौ.सोहनलाल-संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट व आनकोपल्स हस्पताल के द्वारा कार्डियक अरेस्ट के बढते हुए मामलों को देखते हुए एक कैम्पेन की शुरुआत डिफेंस कालोनी स्थित आनकोपल्स अस्पताल से की गई। जिसके तहत आस-पास के लोगों को बेसिक लाईफ सपोर्ट व फर्स्ट एड की ट्रेनिंग डाक्टर दीक्षित कुमार व डाक्टर गणेश द्वारा दी गई ।
उपस्थित लोगों से कहा
उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि सी. पी.आर. एक ऐसी इमर्जेंसी मेडिकल टेक्निक है जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रूक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है । जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है तो उसे कार्डियक अरेस्ट होता है,कार्डियक अरेस्ट के दौरान ह्रदय मस्तिष्क और फेंफडो सहित शरीर के बाकी हिस्सों में खून पंप नही कर पाता है उपचार के बिना मिनटों में ही मृत्यु हो सकती है ।
यह भी पढ़ें : तीरथ राम शाह अस्पताल में हुआ हेल्थ चेकअप जांच कैम्प का आयोजन
शिविर को सफल
शिविर को सफल बनाने में अमित भटनागर अमनदीप , मोहित व चन्दनका सराहनीय योगदान रहा ।सार्वजनिक स्थलों पर और घरों में सी पी आर की मदद से आप किसी की जान बचा सकते है। शिविर को सफल बनाने में अमित भटनागर अमनदीप , मोहित व चन्दनका सराहनीय योगदान रहा ।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com