दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनावों में नयी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की “फर्जी” कहानी गढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल इस बार 20,000 वोटों से हारेंगे, और यह आरोप लगाया कि आप ने एक झूठी घटना के आधार पर हंगामा खड़ा किया है।
दरअसल, शनिवार को आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि “वर्मा के गुंडों” ने केजरीवाल की कार पर पथराव किया था, जब वह नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। इस घटना के बाद, वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि आप ने जानबूझकर झूठी कहानी बनाई है। वर्मा ने लिखित में बताया कि वह केजरीवाल को 20,000 मतों से हराने का दावा करते हैं।
केजरीवाल की नाकामयाबी पर निशाना
वर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले चुनावों में दिल्ली के लोगों से किए गए 10 वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं और युवा उनसे सवाल पूछ रहे हैं। वर्मा के मुताबिक, केजरीवाल इस कारण परेशान हैं, क्योंकि उनकी नाकामयाबी के कारण लोग उनसे सवाल कर रहे हैं और उनका जनसमर्थन घट रहा है।
हमले की झूठी कहानी
वर्मा ने दावा किया कि केजरीवाल के वाहन ने तीन स्थानीय युवकों को टक्कर मारी थी, लेकिन आप ने इसे हमले के रूप में प्रस्तुत किया। भाजपा उम्मीदवार ने कहा, “हमलावर कोई नहीं थे, यह एक दुर्घटना थी, और अब आप इसे हमले का रूप दे रही है। मैंने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और वीडियो सबूत भी पेश किए हैं।”
वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि तीनों युवक जो केजरीवाल के वाहन की चपेट में आए थे, वे स्थानीय मतदाता हैं, जो नौकरियों के मुद्दे पर केजरीवाल से सवाल करना चाहते थे।
स्थानीय मतदाताओं पर हमला करना गलत: वर्मा
वर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली के नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पूरे एक लाख मतदाता उनका परिवार हैं, और केजरीवाल ने जिन स्थानीय युवकों को ‘गुंडे’ कहा है, वे भी स्थानीय मतदाता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल यह आरोप लगाकर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का अपमान कर रहे हैं।
केजरीवाल के प्रचार पर वर्मा का तंज
BJP उम्मीदवार ने केजरीवाल के प्रचार पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनके काफिले में 50 वाहन शामिल होते हैं, जिनमें पंजाब पुलिस के 350 जवान और एके 47 जैसे हथियार भी शामिल होते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। वर्मा के अनुसार, केजरीवाल की खराब सार्वजनिक प्रतिक्रिया के कारण उनकी एक भी सार्वजनिक बैठक की तस्वीर या वीडियो उपलब्ध नहीं है।
प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि आगामी चुनाव में वह केजरीवाल को बड़ी हार देंगे और नयी दिल्ली क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरे पास लोगों का अपार समर्थन है, और यह चुनाव में पूरी तरह से साफ नजर आएगा।”
कुल मिलाकर, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे चुनावी प्रचार में झूठ का सहारा ले रहे हैं। उनका दावा है कि भाजपा का जनता के बीच मजबूत समर्थन है, और आगामी चुनाव में नयी दिल्ली सीट पर भाजपा की जीत तय है।