Tuesday, March 11, 2025
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDelhiश्री सीमेंट के एमडी नीरज अखौरी को NCCBM का चेयरमैन नियुक्त किया...

श्री सीमेंट के एमडी नीरज अखौरी को NCCBM का चेयरमैन नियुक्त किया गया

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना ब्यूरो, नई दिल्ली
सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (एनसीसीबीएम) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा। यह निर्णय हाल ही में वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में 10 जनवरी 2024 को एनसीसीबीएम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में लिया गया। अखौरी को सीमेंट उद्योग का तीन दशकों से भी अधिक अवधि का समृद्ध अनुभव है।

श्री सीमेंट में अपनी सेवाएं देने से पहले अखौरी ने देश के कई प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट समूहों में काम किया है जिनमें शामिल रहे- टाटा, लाफार्ज ग्रुप, एसीसी लिमिटेड, होल्सिम इंडिया और अम्बुजा सीमेंट; उन्होंने दो महाद्वीपों में नेतृत्व भूमिकाएं निभाई हैं। वह अक्टूबर 2022 में श्री सीमेंट में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट ने इशरत जहां और 12 अन्य के खिलाफ आरोप किए तय

”भाग्यशाली हैं कि अखौरी जैसे व्यक्ति हमारे साथ हैं”

नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (एनसीसीबीएम) एक शीर्ष अनुसंधान एवं विकास संगठन है, यह भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी के प्रशासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आता है। इस बारे में नैशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स के महानिदेशक डॉ. एल पी सिंह ने कहा, हम बहुत भाग्यशाली हैं कि अखौरी जैसे व्यक्ति हमारे साथ हैं, अपने गहन अनुभव के साथ वह एनसीसीबीएम को नेतृत्व देंगे। हम उम्मीद करते हैं, उनके सक्षम नेतृत्व में हमारी अनुसंधान गतिविधियां मजबूत होंगी।

डॉ. एल पी सिंह ने कहा कि, ’लो कार्बन’ सीमेंट के विकास, कार्बन कैप्चर व उपयोग, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में हम आगे बढ़ेंगे जिसके बल पर सीमेंट एवं कॉन्क्रीट सेक्टर सस्टेनेबल विकास की राह पर अग्रसर हो सकेगा। एनसीसीबीएम सीमेंट, सम्बद्ध भवन निर्माण सामग्री व कंस्ट्रक्शन उद्योग हेतु अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास व स्थानांतरण, शिक्षा व औद्योगिक सेवाओं के लिए समर्पित है। इसकी अपनी कॉर्पोरेट इकाई व मुख्य प्रयोगशालाएं हैं जो बल्लभगढ़ (हरियाणा) में स्थित है। क्षेत्रीय इकाईयां हैदराबाद (तेलंगाना), अहमदाबाद (गुजरात) और भुवनेश्वर (ओडिशा) में स्थित हैं।

ऐसी और खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

छोटी मुसीबत को किसान ने बड़ी समझा

बोधिवृक्षअशोक मिश्रजब तक किसी समस्या का सामना न किया जाए, तब तक वह बहुत बड़ी लगती है। सामना किया जाए, तो लगता है कि...

Recent Comments