Friday, December 27, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiकलम की ताकत से मुमकिन है बदलाव

कलम की ताकत से मुमकिन है बदलाव

Google News
Google News

- Advertisement -

हेमा रावल आधुनिक तकनीक ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। इस डिजिटल युग में हर एक चीज एक क्लिक में उपलब्ध हो जाती है। इसके बावजूद अगर कुछ नहीं बदला है तो वह है कलम की ताकत। उर्दू के प्रसिद्ध शायर अकबर इलाहाबादी ने बिल्कुल सही है कि ‘जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो’, क्योंकि इससे निकले एक एक शब्द न केवल भ्रष्टाचार रुपी बाधा को दूर करने में सहायक सिद्ध होते हैं बल्कि जनता को जागरूक करने में भी वरदान साबित हो रहे हैं। इसकी एक मिसाल स्वयं मैं हूँ। मेरे लिखने और जागरूकता के कारण पिछले पांच साल से कागजों में अटका प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेरा घर तीन महीने में बन कर तैयार हो गया। मैं उत्तराखंड के बागेश्वर जिला स्थित गरुड़ ब्लॉक के गनीगांव की रहने वाली हूँ। यह गांव पहाड़ों की वादियों में बसा हुआ है। इस गांव की आबादी लगभग 800 लोगों की है। बरसात के दिनों में यह पहाड़ी क्षेत्र बहुत सुंदर दिखाई देता है।

मगर इस दौरान होने वाली प्राकृतिक आपदा गांव वालों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होती है। यहां के निवासियों को बरसात के दिनों में किन किन कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है, इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। बरसात के दिनों में इस गांव पर पहाड़ से मिट्टी या चट्टान गिरने का हर समय खतरा बना रहता है। इस दौरान कई बार ऐसे हादसे होते रहते हैं। ज्यादा बारिश के कारण बहुत से परिवार इस प्रकार के हादसे का शिकार हो चुके हैं। कच्चे घर होने की वजह से उन्हें जान माल की हानि होती है। हमने भी अपने घर को लेकर बहुत ही कठिनाइयों का सामना किया है।

एक ही कमरे के बने कच्चे घर में हमने कई वर्ष गुजार दिया। हर बरसात में डर लगता था कि कहीं छत टूट कर हम पर गिर न जाए? कहीं मलबे के नीचे दबकर हम सब मर ना जाएं? एक दिन वास्तव में हमारा डर सच साबित हो गया। जब बगल के पहाड़ से एक बड़ा मलबा हमारे घर पर गिरा। ज्यादा बारिश होने की वजह से हमारी छत पूरी तरह से टूट कर गिर गई। जैसे तैसे हमने अपने घर को दोबारा से रहने लायक बनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए पंचायत में आवेदन भी दिया। लेकिन 5 साल से अधिक का समय हो गया और हमें मकान की कोई सुविधा नहीं मिली। दो वर्ष पूर्व मैं किशोरियों को लेखन के माध्यम से सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में काम कर रही चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क, दिल्ली की दिशा प्रोजेक्ट से जुड़ी। जहां मैंने न केवल विभिन्न मुद्दों पर लिखना सीखा बल्कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जाना।

हमने जाना कि एक आम नागरिक किस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पाने का हकदार है? इसके बाद मैं चरखा की जिला संयोजक नीलम ग्रैंडी के साथ ब्लॉक आॅफिस, गरुड़ गई, जहां मैंने आवेदन लिखा और उसे ब्लॉक आॅफिस में जमा करा दिया। तकरीबन 3 महीने के बाद मेरी आवाज रंग लाई और हमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए पैसा मिला। आज हमारे पास 2 कमरे का पक्का मकान है। अब हमलोग अपने घर में सुरक्षित हैं। हमें बरसात का भी डर नही है। मेरे 41 वर्षीय पिता आनंद सिंह कठिनाई भरे उन दिनों की याद को साझा करते हुए कहते हैं कि “हमारे पास एक ही कमरा था, वह भी कच्चा मकान था। हर रात हमेशा इसी डर में गुजरती थी कि कब बरसात के दिनों में पहाड़ खिसक जाए और मलबा हमारे मकान पर न गिर जाए, ऐसे में मेरे परिवार का क्या होगा?

वह कहते हैं कि बहुत सी चीजों को मैंने बहुत करीब से महसूस किया है। बारिश का पानी और मलबा को घर के अंदर आते देखा है। एक दिन हम उस आपदा का शिकार भी हो गए। जब साल 2022 की एक रात अचानक बारिश का कहर हम पर टूट पड़ा। उस रात मैं अपने बच्चों के साथ, मेरे बुजुर्ग पिताजी और मेरा परिवार सोये हुए थे कि अचानक घर के पीछे का हिस्सा तोड़ते हुए मलबा का ढ़ेर आ गया। इस हादसे में घर के पीछे बंधे हमारे जानवर और बकरियां सब दब कर मर गए।

हेमा रावल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Manmohan Singh: संसद में झेला अविश्वास प्रस्ताव, लेकिन परमाणु डील फाइनल करके ही माने मनमोहन

साल 2008 में अमेरिका के साथ भारत का ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौता हुआ। विदेश नीति के क्षेत्र में मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते इस...

Delhi NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक , इन इलाकों में आसमान से गिरे ठंडे ठंडे ओले

देखिए साल 2024 में ठंड के दिन शुरू होने के बावजूद भी ठंड नहीं पड़ रही थी लेकिन अब इन्द्र देवता ने शायद लोगों...

haryana news:हरियाणा सरकार का रिटायर पेंशनभोगियों पर बड़ा फैसला,जनवरी 2025 से कम पेंशन

हरियाणा के(haryana news:) 10 साल पहले रिटायर हो चुके कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने इन पेंशनभोगी कर्मचारियों से...

Recent Comments