Monday, February 3, 2025
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiआम आदमी के लिए बेहतर होंगी नागरिक स्वास्थ्य सेवाएं

आम आदमी के लिए बेहतर होंगी नागरिक स्वास्थ्य सेवाएं

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा सरकार नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में कई कदम उठाने जा रही है। हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए, लोगों की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए अब अस्पतालों में जो कमियां हैं। उनको तुरंत प्रभाव में पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के आदेशों के बाद एनएचएम विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इनमें सबसे पहले नागरिक अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, गाइनेकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन सहित कई और भी भर्तियां होंगी। पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव के चलते यह सारे काम रुके हुए थे। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पिछले दिनों स्वास्थ्य महानिदेशक तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में इन भर्तियों को किए जाने संबंधी आदेश दिए थे। यहां यह बताना भी जरूरी है कि हरियाणा में बीते नौ साल में एमबीबीएस की सीटें 700 से बढ़ाकर 2185 की गई हैं। पीजी (स्नातकोत्तर) की सीटें भी 289 से बढ़ाकर 851 की गई हैं। स्वास्थ्य बजट को 2800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 9647 करोड़ रुपये किया जा चुका है। साथ ही प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के अनुसार अब विभाग लगभग 1000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां देने की तैयारी कर रहा है जो सभी एनएचएम मिशन के तहत होंगी। हरियाणा सरकार इसी साल यानी 31 दिसंबर से पहले पहले इन सभी भर्तियों को करने की दिशा में कार्यरत है। हरियाणा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में एनएचएम योजना के तहत 31 दिसंबर से पहले 777 डॉक्टरों की भर्ती होंगी। इसके साथ ही प्रदेश में 718 उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे। महिला स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में जच्चा बच्चा वार्ड को हाईटेक करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का 10 फीसद बजट अतिरिक्त रखने का भी प्रस्ताव है। इसके साथ ही गरीब लोगों का उपचार करने वाले सरकारी डॉक्टरों को अलग से बोनस दिया जाना भी प्रस्तावित किया गया है। अगर इन सभी कदमों पर अमल किया गया तो निश्चित रूप से हरियाणा की नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं को नया आकाश मिलेगा।

संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित अपराध शाखा AVTS  की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते...

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन और उनके स्वस्थ लंबे जीवन के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की...

मां सरस्वती का ध्यान कर कल्पवासियों ने पवित्र त्रिवेणी में किया बसंत पंचमी का अमृत स्नान

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान का है विशेष महत्व* *पौराणिक मान्यता है कि प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी में...

Recent Comments