संजय मग्गू
फरीदाबाद के पाली गांव में आईएसआईएस आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी ने जाहिर कर दिया है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में एक बार फिर देश विरोधी ताकतें अपना सिर उठाने लगी हैं। पुलिस का अब तो यह भी मानना है कि पाली गांव में गिरफ्तार किया गया आतंकी फरीदाबाद में भी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात तो यह है कि जिस मनसूबे के साथ अयोध्या के मिल्कीपुर से अब्दुल रहमान फरीदाबाद आया था, यदि वह अपने मकसद में कामयाब हो जाता, तो निश्चित रूप से देश में आग ही लग जाती। कहा तो यह जा रहा है कि पकिस्तान में सक्रिय आईएसआईएस खुरासान ने आतंकी को राम मंदिर पर ग्रेनेड अटैक करने का आदेश दे रखा था। यदि ऐसा करने में आतंकी सफल हो जाता, तो देश के सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचता और शांत माहौल में अशांति फैल जाती। गुजरात और हरियाणा एटीएस की सतर्कता से कोई बड़ी घटना होने से बच गई। अब आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का अगला कार्य यह होना चाहिए कि फरीदाबाद में उसे हैंड ग्रेनेड या दूसरे हथियार किसने उपलब्ध कराए थे। आतंकी अब्दुल रहमान फरीदाबाद आने के बाद किससे मिला था? इस अपराध में कौन-कौन शामिल था, इसका जल्द से जल्द पता लगाना बहुत जरूरी है। यह देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे समाज और देश विरोध लोग पूरी मानवता के लिए खतरा हैं। इन पर जितनी जल्दी काबू पा लिया जाए, उतना ही अच्छा है। हरियाणा पुलिस अब शायद प्रदेश में छिपे बैठे स्लीपर सेल्स को खोजने में लग जाएगी, लेकिन सबसे पहले तो उस आदमी की गिरफ्तारी बहुत जरूरी है जो हैंडग्रेनेड सहित अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार उपलब्ध करा रहा है। अब तक उसने कितने आतंकियों और अपराधी गिरोहों को हथियार उपलब्ध कराए हैं, इसका पता लगना बहुत जरूरी है। हरियाणा में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2007 में हैदराबाद में हुए बम ब्लास्ट में फरीदाबाद के ही किसी आदमी की संलिप्तता सामने आई थी। उसमें उपयोग किया गया मोबाइल फोन ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी से खरीदा गया था। यही नहीं, सन 2008 में महरौली ब्लास्ट से पहले की रात में पुलिस को दिल्ली बचाने की जानकारी देने के लिए जिस मोबाइल फोन का उपयोग किया गया था, उसका सिम बल्लभगढ़ से खरीदा गया था। इसी तरह की कई घटनाएं अतीत में हो चुकी हैं जिसमें हरियाणा के लोगों का हाथ किसी न किसी रूप में शामिल रहा है। ऐसी स्थिति में समाज और देश विरोधी ताकतों का समूल उन्मूलन के लिए हरियाणा पुलिस को अभियान चलाकर उन्हें पकड़ना होगा, तभी प्रदेश और देश में शांति कायम रहेगी।
हरियाणा में आतंक की विषबेल पनपने से पहले काटनी होगी जड़ें
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES