Tuesday, March 11, 2025
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindi‘चुनावी वैतरणी’ की पतवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम!

‘चुनावी वैतरणी’ की पतवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम!

Google News
Google News

- Advertisement -

सभी विवादों को धता बताते हुए देश का सबसे बड़ा प्राण—प्रतिष्ठा कार्यक्रम पिछले सप्ताह संपन्न हो गया। यह आयोजन बहुत बड़ा होगा, इसका अनुमान तो सभी को था, लेकिन इतने विवादों में घिरेगा, इसकी कोई कल्पना नहीं कर रहा था। सनातन के चारों धर्मगुरु शंकराचार्य इस बात पर अडिग रहे कि प्राण—प्रतिष्ठा का आयोजन अनुकूल शुभ नक्षत्र में नहीं किया जा रहा है। शंकराचार्यों के सनातनी सुझावों को तर्कों-कुतर्कों के जरिये काटते हुए वही हुआ, जो सत्तारूढ़ दल ने तय कर रखा था। देश के लिए अच्छा बुरा जो भी हुआ, वह तो हो गया, लेकिन आदि शंकराचार्य द्वारा धर्म के रक्षार्थ, सनातन के रक्षार्थ जो राय दी गर्इं, उसे अमान्य कर दिया गया।

ब्राह्मण ने अपने धर्म का नाम रखा था सनातन, यानी जो सदा से देश में चला आ रहा है। यह धर्म की अच्छाई—बुराई की व्याख्या नहीं, केवल अपनी प्राचीनता को प्रकट करने वाली आस्था मात्र कहला सकती है। देश के जिन चारों दिशाओं में मठ बनाकर सबसे ऊंची पीठ पर जिन्हे बैठाया था, उन चारों शंकराचार्यों की बात नहीं मानी गई और उनके शास्त्रीय सुझावों को अमान्य कर दिया गया। यही नहीं, उनसे कोई परामर्श लेना भी उचित नहीं समझा गया।

चारों शंकराचार्यों के घोर अपमान को केवल भय के कारण समाज आज अनदेखा कर रहा है, क्योंकि जिस दिन इस भय का अंत होगा, देश का सारा स्वरूप बदल जाएगा। भले ही अभी लोगों को यह बात अरुचिपूर्ण लगे, लेकिन इंतजार कीजिए और देखिए कुछ अवश्यंभावी बदलाव का। आग जब जलाई जाती है, तो थोड़ा बहुत धुआं निकलता ही है। फिर कुछ समय बाद विकराल रूप धारण करके आग सब कुछ राख के ढेर में बदल देती है।

अब दूसरी तरफ नजर डालें तो कांग्रेस द्वारा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के नाम पर जो यात्रा असम पहुंची है, वह विवादित हो गई है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने बड़े ही तल्ख लहजे में चेतावनी दी है कि यदि यह यात्रा शहर से निकलेगी, तो उस पर एफआईआर दर्ज करके चुनाव के बाद उन्हें जेल में डाल देंगे। फिर उन्होंने कुछ ट्रेलर भी दिखाया। ऐसा तब हुआ, जब राहुल गांधी बस से नीचे उतरकर नारेबाजी कर रही उस भीड़ से समझना चाह रहे थे कि वे क्या चाहते हैं? उसके आगे बढ़ते हैं, तो नौगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान जाने की अनुमति मिलने से इंकार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि क्या अब प्रधानमंत्री तय करेंगे कि भारत में मंदिर कौन जाएगा।

कानून—व्यवस्था की स्थिति पर संभावित हंगामे का हवाला देकर सरकार ने राहुल गांधी को मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी। राहुल गांधी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि केवल राहुल गांधी वहां नहीं जा सकता, जबकि बाकी सभी को श्रीमंत शंकरदेव के मंदिर में जाने की अनुमति दी जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि हम गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहते थे। अच्छा हुआ प्राण—प्रतिष्ठा का आयोजन समय पूर्व हो गया, क्योंकि इसके जरिये भाजपा के लिए एक रोडमैप तैयार हो गया है जहां वह जनता के बीच कह सकेगी कि हमारी सरकार ने मदिर बनवाकर उसमें भगवान श्रीराम को स्थापित किया।

अब वह इस दावे को ठीक तरह से समाज में भुना सकती है, लेकिन उसका प्रभाव तो धीरे—धीरे चुनाव तक कम होता जाएगा, लेकिन वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी चलेगी और जैसा कि पिछली पदयात्रा के बाद हुआ था, समाज कांग्रेस के करीब आ गया था और उसका लाभ भी उसे मिला। इस बार तो उसका आक्रमण संगठित रूप से सभी विपक्षी दलों के साथ भाजपा पर करने का है। विपक्षी दलों द्वारा जो ‘इंडिया’ गठबधन बनाया गया है, यदि उसमें वह सफल हुआ, तो फिर 1977 वाला हश्र भाजपा का होगा, जिसमें कांग्रेस के सबसे मजबूत प्रत्याशी को भी जनता पार्टी के एक साधारण नेता से पराजय का मुंह देखना पड़ा था।
(यह लेखक के निजी विचार हैं।)

-निशिकांत ठाकुर

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

Recent Comments