हरियाणा की आबादी लगातार बढ़ रही है। इस बढ़ती आबादी के लिए नगरों को महानगर, महानगर को स्मार्ट सिटी में तब्दील होना होगा। प्रत्येक शहर में बढ़ती आबादी की जरूरतों के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ाना होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने से युवाओं को रोजी-रोजगार मिलेगा, यह तय है। मनोहर लाल सरकार पिछले आठ-नौ वर्षों से प्रदेश के सर्वांगीण विकास का हरसंभव प्रयास करती आ रही है। इस बार पेश किए गए बजट में भी समाज के हर हिस्से तक विकास की किरण को पहुंचाने का प्रयास झलकता है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण, सड़कों के निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं के लिए धन आवंटित किए गए हैं। ग्रुप सी और डी की नौकरी चाहने के इच्छुक युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार सृजन की दिशा में नए क्षेत्र तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
वहीं हरियाणा में शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए 2428 करोड़ रुपये शहरी स्थानीय निकायों को अनुदान राशि देने का भी प्रावधान बजट में किया है। मनोहर सरकार उत्तर हरियाणा के हिसार में भी पांचवां महानगर विकास प्राधिकरण का गठन करने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2017 में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया था। इसके बाद फरीदाबाद, पंचकूला और सोनीपत में भी प्राधिकरणों का गठन हो चुका है। सरकार पंचकूला, सोनीपत और हिसार के नए प्राधिकरणों को सौ-सौ करोड़ रुपये का अनुदान देने जा रही है ताकि ये अपना विकास कर सकें। फरीदाबाद में सीवरेज सिस्टम सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने 3400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें : रूस में बहुत पुराना है विरोधियों की हत्या का खेल
आगामी पांच साल में फरीदाबाद अपना सीवरेज सिस्टम दुरुस्त कर लेगा। गुरुग्राम की सड़कों को ठीक करने के लिए 1200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, ताकि जिले की सड़कों को दुरुस्त करके विकास की गति को तेज किया जा सके। किसी भी देश प्रदेश में पूंजी निवेश का आधार सुदृढ़ कानून व्यवस्था और चमचमाती सड़कें हुआ करती हैं। बेहतर सड़कें जिले के विकास का पैमाना हुआ करती हैं। गुरुग्राम में भी सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए नौ सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
जिस तरह प्रदेश के जिलों की सड़कों और जन सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, उससे निकट भविष्य में काफी पूंजी निवेश दूसरे देशों और राज्यों से आने की संभावना बनती दिखाई दे रही है। सरकार ने प्रदेश में नए स्टार्टअप करदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए स्टार्टअप सुविधा सेल शुरू करने की योजना बनाई है। नए-नए स्टार्टअप शुरू होने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की बेरोजगारी भी काफी हद तक कम होगी। बेहतर कनेक्टिविटी से ही प्रदेश का विकास किया जा सकता है।
-संजय मग्गू
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/