देश रोज़ाना: 3 दिसंबर को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सेक्टर 56 में एक नवजात बच्ची मिली थी। छोटी बच्ची मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने सूझ-बुझ के सच्चाई का पता लगाया। नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंकने वाला कोई और नहीं बच्ची का पिता था। फ़िलहाल, आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में है।
आरोपी पिता ने बताया कि बच्ची का जन्म 3 तारीख को हुआ था और उसमें ऑक्सीजन की कमी के चलते डॉक्टर ने उसे बीके अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा था लेकिन उसने ऐसा ना करके बच्ची के झाड़ियां में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपनी ही बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाने की वजह झाड़ियां में फेंक दिया। तीन दिसंबर को पुलिस के कंट्रोल रूम पर एक सूचना मिली थी की झाड़ियां में नवजात बच्ची के रोने की आवाज आ रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के बाद सच्चाई से पर्दा उठा कि जिस बच्ची को डॉक्टर ने पिता को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा था उस बच्ची को उस दरिंदे ने झाड़ियां में फेंक दिया लेकिन कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।