मनोहर सरकार का मिशन साठ हजार शुरू हो चुका है। इस योजना के तहत प्रदेश के साठ हजार युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे। इस मिशन के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कुछ दिनों पहले मनोहर लाल ने मिशन 60 हजार के तहत ठेकेदार सक्षम युवा और वन मित्र योजना की अधिसूचना जारी की थी। कल जब सीएम और वित्तमंत्री मनोहर लाल ने बजट पेश किया था, तब इस मद में पर्याप्त रकम की घोषणा की थी। योजना के तहत पहले दस हजार युवाओं को तीन महीने की ट्रेनिंग देकर ठेकेदारी के गुर सिखाए जाएंगे। इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा करने वाले युवाओं को ही यह ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि इन्हें काम करने और समझने में आसानी हो।
ट्रेनिंग पूरी होने पर सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवा पंचायतों, निकायों और सरकारी विभागों में 25 लाख रुपये तक टेंडर लेकर अपना काम शुरू कर सकेंगे। इसी तरह वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए वन मित्र योजना शुरू की गई है। इसका पहला फायदा तो यह होगा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा। दूसरा इससे वन क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी। वन क्षेत्र बढ़ने से जहां प्रदूषण कम होगा, वहीं उद्योगों के लिए वनोपज भी हासिल होगा। वनों के इर्द-गिर्द रहने वाले गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों को भी रोजगार हासिल हो सकेगा। आर्थिक रूप से कमजोर आयवर्ग के लोगों को ही ज्यादातर वन मित्र की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन युवाओं को हर साल एक हजार पौधे लगाने होंगे।
यह भी पढ़ें : बौराती प्रकृति, कुत्ते और राम लुभाया
इन पौधों की पांच साल तक रखवाली करनी करनी होगी ताकि ये वृक्ष बन सकें। इसके बदले में इन्हें पारिश्रमिक दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि गांवों से भी कूड़ा उठान किया जाएगा। इसके लिए लोगों को सफाई का संदेश देकर रोजगार भी दिया जाएगा। सीएम मनोहर लाल की योजना को अनुसार महाग्राम योजना के तहत जिस गांव की आबादी दस हजार से अधिक होगी, वहां से घर-घर कूड़ा उठाने के लिए आदमी नियुक्त किए जाएंगे। इससे गांवों को भी साफ सुथरा रखा जा सकेगा। इस योजना के लागू होते ही 7326 नए सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बार बजट पर युवाओं का विशेष ध्यान रखा है।
गरीबों के लिए लगभग तीन लाख मकान बनाने की योजना के लिए एक हजार रुपये का प्रावधान करना यह जाहिर करता है कि वे प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति को एक छत देने का इरादा पाले हुए हैं। यही नहीं, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, समाज को सुशिक्षित करने के साथ-साथ गरीबी उन्मूलन और जनसंख्या नियोजन पर भी ध्यान देने का फैसला किया है। स्वस्थ समाज भी सीएम मनोहर लाल की प्राथमिकता में है।
-संजय मग्गू
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/