डॉ. सत्यवान सौरभ
ग्राउंड-लेवल ओजोन नभमंडल में बनने वाला एक हानिकारक प्रदूषक है। यह सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में नाइट्रोजन के आॅक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों जैसे पूर्ववर्ती प्रदूषकों से जुड़ी रासायनिक प्रतिक्रियाओं के माध्यम से उत्पन्न होता है। भारत में इसकी बढ़ती सांद्रता महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय और स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करती है। वायु प्रदूषण सांस और उससे जुड़ी बीमारियों को प्रभावित करने वाले कारकों में से एक है। स्वास्थ्य पर पर्यावरण सहित कई अन्य कारकों का असर पड़ता है जिसमें खान-पान और व्यावसायिक आदतें, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, चिकित्सा इतिहास, प्रतिरक्षा, आनुवंशिकता आदि शामिल हैं। सीपीसीबी ने ग्राउंड लेवल ओजोन के संपर्क में आने से होने वाली स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में कोई सर्वेक्षण नहीं किया है।
ओजोन साँस लेने से सीने में दर्द, खांसी, मतली, गले में जलन और कंजेशन सहित कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ओजोन के संपर्क में आने से ब्रोंकाइटिस, हृदय रोग, वातस्फीति, अस्थमा की आशंका बढ़ जाती है तथा फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है। ओजोन प्रदूषण के बार-बार संपर्क में आने से फेफड़ों को स्थायी क्षति हो सकती है। यह लोगों को एलर्जी के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है।
ओजोन तब बनता है जब सूर्य का प्रकाश नाइट्रोजन के आॅक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों के बीच प्रतिक्रिया को उत्प्रेरित करता है। नाइट्रोजन आॅक्साइड सूर्य के प्रकाश में नाइट्रिक आॅक्साइड और एक आॅक्सीजन परमाणु में विभाजित हो जाता है। यह मुक्त आॅक्सीजन के साथ ओजोन बनाती है। उच्च तापमान और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियां ओजोन निर्माण के लिए अनुकूल हैं। दिल्ली में गर्मी के महीनों के दौरान ओजोन का स्तर चरम पर होता है। वाहनों में जीवाश्म ईंधन के दहन से नाइट्रोजन के आॅक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक यौगिक बनते हैं। दिल्ली में वाहनों से होने वाले नाइट्रोजन आॅक्साइड उत्सर्जन का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है। थर्मल पावर प्लांट, रासायनिक कारखाने और रिफाइनरियाँ महत्त्वपूर्ण मात्रा में ओजोन उत्सर्जित करती हैं। गुजरात के रासायनिक गलियारे में उद्योग बड़ी मात्रा में वाष्पशील कार्बनिक यौगिक छोड़ते हैं। एक राष्ट्रव्यापी विश्लेषण में कहा गया है कि 2024 की गर्मियों में भारत के 10 प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों में हवा में जमीनी स्तर पर ओजोन का स्तर बढ़ गया।
इन क्षेत्रों और शहरों में बेंगलुरु महानगर क्षेत्र (कर्नाटक), चेन्नई महानगर क्षेत्र (तमिलनाडु), दिल्ली-एनसीआर, ग्रेटर अहमदाबाद (गुजरात), ग्रेटर हैदराबाद (तेलंगाना), ग्रेटर जयपुर (राजस्थान), कोलकाता महानगर क्षेत्र (पश्चिम बंगाल), ग्रेटर लखनऊ (उत्तर प्रदेश), मुंबई महानगर क्षेत्र (महाराष्ट्र) और पुणे महानगर क्षेत्र (महाराष्ट्र) शामिल हैं। पराली जलाने से वायुमंडल में ओजोन निकलते हैं। पंजाब और हरियाणा अक्टूबर-नवंबर के दौरान उच्च ओजोन स्तर में योगदान करते हैं। वनस्पति और जंगल की आग से जैवजनित वाष्पशील कार्बनिक यौगिक उत्सर्जित होते हैं। उत्तराखंड में जंगल की आग गर्मियों में वाष्पशील कार्बनिक यौगिक के स्तर को बढ़ाती है। नगरपालिका और कृषि अपशिष्ट को खुले में जलाने से वाष्पशील कार्बनिक यौगिक बनते हैं। टियर-2 शहरों में अनियंत्रित अपशिष्ट जलाने से ओजोन प्रदूषण बढ़ता है।
जमीनी स्तर पर ओजोन प्रदूषण स्वास्थ्य, कृषि और जलवायु के लिए महत्त्वपूर्ण जोखिम पैदा करता है। इसके लिए तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है। भारत को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम जैसी पहलों के तहत प्रयासों को बढ़ाना चाहिए, साथ ही स्थायी वायु गुणवत्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी नवाचारों और समुदाय-संचालित समाधानों को एकीकृत करना चाहिए। भारत को कार्य योजना के सह-लाभों को अधिकतम करने के लिए कण प्रदूषण, ओजोन और आॅक्सीजन के आॅक्साइड जैसी इसकी पूर्ववर्ती गैसों के संयुक्त नियंत्रण के लिए कार्य रणनीति को तुरंत परिष्कृत करना चाहिए।
(यह लेखक के निजी विचार हैं।)
ग्राउंड-लेवल ओजोन का बढ़ना भारत के लिए खतरे की घण्टी
- Advertisement -
- Advertisement -
Desh Rojana News