संजय मग्गू
फरीदाबाद में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के 60 प्रतिशत आवेदन रद्द हो गए हैं। इसका कारण यह था कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पाए मुफ्त बिजली योजना के लिए आए 212 में से 117 आवदेक पात्र ही नहीं थे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शर्तों पर 60 प्रतिशत आवेदक खरे नहीं उतरे, इस वजह से इनके आवदेन रद्द कर दिए गए। केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को यदि प्रदेश में गंभीरता से लागू किया जाए, तो इसके कई फायदे हैं। सबसे पहला फायदा तो यह है कि गरीब परिवारों को हर महीने तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। दूसरा फायदा यह है कि सौर ऊर्जा का उपयोग करने से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आती है। जिस जगह पर बिजली उत्पादन होता है, वहां जीवाश्म ईंधन को जलाया जाता है। यदि अधिक से अधिक लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ते हैं, तो उतनी ही बिजली का उत्पादन कम होगा और उसी अनुपात में ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन भी कम होगा। इतना ही नहीं, वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। जीवाश्म ईंधन से चलने वाले बिजली संयंत्र वायु गुणवत्ता को खराब करने में सहायक होते हैं। यही नहीं, जीवाश्म ईंधन से चलने वाले बिजली संयंत्र पानी का भी काफी मात्रा में उपयोग करते हैं जिसकी वजह से जल प्रदूषित होता है और वह पानी धरती या नालों के जरिये नदियों तक पहुंचता है। अधिक से अधिक लोग यदि सौर ऊर्जा का उपयोग करते हैं, तो जल प्रदूषित होने से बच जाएगा। हरियाणा की सैनी सरकार ने 3.13 करोड़ की आबादी में से एक लाख गरीबों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यदि सैनी सरकार अपने इस लक्ष्य में सफल हो जाती है, तो एक लाख परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा हासिल हो सकेगी। सरकार ने इसके लिए आवेदकों की दो श्रेणियां बनाई हैं। एक लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को दो किलोवाट तक कनेक्शन देना तय किया गया है। ऐसे आवेदक को केंद्र सरकार की ओर से 60 हजार और प्रदेश सरकार की ओर से 50 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। वहीं तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वालों को केंद्र सरकार 60 हजार रुपये और राज्य सरकार 20 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान करती है। बस, ऐसे आवेदकों की वार्षिक बिजली खपत 2400 यूनिट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार उठा सकता है जो योजना की शर्तें पूरी करता हो। इससे हर महीने बिजली पर होने वाले खर्च को बचाकर गरीब परिवार अपनी आर्थिक स्थिति काफी हद तक मजबूत कर सकते हैं। वहीं अपने छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाकर ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन और प्रदूषण को कम करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने से चूक रहे परिवार
- Advertisement -
- Advertisement -