बेटियां कमजोर नहीं:- योगाचार्य प्रेमचंद आर्य
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर 08 के प्रांगण में एक पखवाड़े का आर्य वीरांगना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जूडो- कराटे, लाठी,आसन – प्राणायाम, सर्वाग – सुन्दर व्यायाम का प्रक्षिक्षण तमस्सुक, अंजली, ऋतु , श्वेता, सीमा शिक्षिकाओं ने योगाचार्य प्रेमचंद आर्य की अध्यक्षता में दिया। समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश कौशिक व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा प्रधान सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद व प्रवीण शर्मा एवं योगाचार्य प्रेमचंद आर्य ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश कौशिक ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से बेटियों में जागरूकता आती है ओर वे सशक्त व आत्मनिर्भर बनती है। यह बहुत अच्छी पहल है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश कौशिक ने अपनी नेक कमाई से उपस्थित सभी शिक्षिकाओं व प्रक्षिक्षण ले रही वीरांगनाओं को सम्मानित कर जलपान करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगाचार्य प्रेमचंद आर्य ने सभी अतिथियों को पौधा भेंटकर कर अभिनंदन व स्वागत करते हुए कहा कि बेटियां कमजोर नहीं है। आज के दौर में बेटियों को इस तरह के शिविरों में भाग लेना बहुत जरूरी है। आर्य वीरांगना शिविर के समापन समारोह कार्यक्रम में आसपास के गणमान्य लोग मौजूद थे।