प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी के माजरा गांव में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए अपनी उपलब्धियों का बखान तो किया ही, लेकिन प्रदेश में होने वाले भावी विकास की भी बात की। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को एम्स प्रदान करने की गारंटी हमने दी थी। आज से एम्स बनने का काम शुरू हो रहा है। रेवाड़ी में देश का 22वां एम्स बन रहा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इसका लोकार्पण करने भी हम ही आएंगे।
पीएम मोदी ने आज जिस एम्स का शिलान्यास किया है, वह 203 एकड़ में बनाया जाएगा। इसे बनाने में 1,650 रुपये खर्च होगा। इसमें 720 बिस्तरों का अस्पताल, सौ सीट क्षमता का मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक होगा। रेवाड़ी में एम्स बनने से आसपास के जिलों के मरीजों को चंडीगढ़ या दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यही नहीं, चंडीगढ़ और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों पर बोझ भी काफी कम होगा
यह भी पढ़ें : युवा शक्ति का सकारात्मक उपयोग ही हरियाणा सरकार की उपलब्धि
रेवाड़ी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हरियाणा से अपने संबंधों को याद करते हुए कहा कि मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। 2013 में जब भाजपा में मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। देश में हरियाणा के महत्व को जताते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। इस बात से शायद ही कोई इनकार करे कि किसी भी प्रदेश के विकास की आधारशिला रेल नेटवर्क, सड़कों का जाल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और अच्छी शिक्षा व्यवस्था होती हैं।
हरियाणा में भी एम्स का निर्माण होने से चिकित्सा व्यवस्था काफी हद तक सुधर जाएगी। इसका फायदा पूरे प्रदेश को मिलेगा। शहरी पर्यटन और परिवहन की सुविधाएं बढ़ने से न केवल प्रदेश की आय में इजाफा होगा, बल्कि प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी। रोजगार सृजन होने से बेरोजगारी भी दूर होगी। हरियाणा में वैदिक काल के ही कई ऐसे स्थल हैं जिनका यदि ठीक से देखभाल और संवारा जाए, तो दुनिया भर के पर्यटक यहां दौडेÞ चले आएंगे।
-संजय मग्गू
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/