यूं तो जब फिल्म की कहानी दमदार होती है तो दर्शन उसकी ओर अपने आप ही खिंचे चले आते हैं, लेकिन पुष्पा 2 की तरफ खिंचे चले आने का मतलब सिर्फ कहानी का दमदार होना ही काफी नहीं है यहां पर तो नाम ही काफी है सिर्फ फिल्म के अभिनेता का, “अल्लू अर्जुन” जी हां फिल्म की प्रमोशन के दौरान ही जगह-जगह भगदड़ मच गई बिहार हो या हैदराबाद फैंस की दीवानगी कुछ इस तरह से थी कि इससे जहां फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई वही किसी का परिवार भी उजड़ गया। और इस सिलसिले में अल्लू अर्जुन को जेल भी जाना पड़ा।
हालांकि वह जेल से जल्दी है छूट भी गए। और इसी इंसिडेंट का एक तरफ जहां लग रहा था कि इस पर फिल्म की कमाई पर उल्टा असर पड़ेगा वही देखने में आ रहा है कि इससे तो फिल्म और भी ज्यादा आसमान छू रही है।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी बनी “TRP”
हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में मृत महिला मामले में अर्जुन को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उनकी सीधी तौर पर ग़लती भी स्पष्ट नहीं की जा सकती। इसीलिए जल्दी ही उन्हें रिहाई भी मिल गई। तो एक तरफ जहां लग रहा था कि इससे फिल्म की कमाई पर उलटा असर पड़ेगा वही यही मुद्दा फिल्म की कमाई को ताबड़तोड़ कमाई करवाने का एक ज़रिया बना। फैंस और दर्शकों में और भी ज्यादा एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई कि आखिर ऐसा इस फिल्म में क्या है कि लोग इतनी ज्यादा क्रेजीनेस से लबालब हैं किसी सिनेमाघर में भगदड़ मचने की नौबत आ रही है।
कहते हैं प्रसिद्धि मिलनी चाहिए चाहे आप सुख्यात हो या कुख्यात। और यहां तो फिल्म को बस ख्याति है ख्याति मिली है।
अल्लू अर्जुन का बयान
यह बात तो तय है कि लोगों का अल्लू अर्जुन के लिए प्यार और सौहार्द काफी ज़्यादा है। हालांकि भगदड़ की घटना के लिए वह डायरेक्ट ज़िम्मेदार नहीं थे फिर भी उन्होंने उस परिवार को मुआवजा देने की घोषणा करी। शायद इसीलिए फैंस का प्यार उनके लिए और भी ज्यादा गहरा हुआ और इसी ने फिल्म की कमाई पर एक और पॉजिटिव इंपैक्ट डाला।
होने वाला है शाहरुख ख़ान से मुकाबला
जल्द ही फिल्म मुफासा: द लायन किंग रिलीज़ होने वाली है जिसमें शाहरुख खान ने अपनी आवाज़ दी है। तो यह देखने वाली बात होगी कि मुफासा की रिलीज फिल्म की कमाई पर कोई असर डालती है या नहीं। वैसे भी पुष्पा 2 की अब जो भी कमाई होती है वह उसके लिए एक बोनस है क्योंकि फिल्म पहले ही एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्रदर्शन कर चुकी है।
इसी प्रकार की ताज़ातरीन अपडेट्स के लिये जुड़े रहिए देश रोज़ाना के साथ।।