Wednesday, March 12, 2025
31.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - Deshrojanaअरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक दोबारा हुई प्रेगनेंट, जिसे सुनने...

अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक दोबारा हुई प्रेगनेंट, जिसे सुनने के बाद पायल मलिक का हुआ यह हाल 

Google News
Google News

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक को तो हर कोई जनता है ऐसे में इनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। कुछ दिन पहले ही इनकी दोनों पत्नियों ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। अब इसके बाद लेटेस्ट व्लॉग में पता चलता है कि एक बार फिर अरमान मलिक के घर पर किलकारियां गूंजने वाली हैं क्योकि उनकी दूसरी बीवी कृतिका एक बार फिर से प्रेग्नेंट हो गई हैं।

सबसे पहले फैंस को कृतिका मालिक ने यह good news बताई है। इसके बाद अरमान मालिक के पास कृतिका दौड़ी हुई जाती है और उसको बताती है कि वो दोबारा माँ बनने वाली है वो फिर से प्रेग्नेंट है। इस बात पर अरमान भी बेहद खुश नजर आया। हर किसी को कृतिका की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर ने हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं उनके घर वालो को भी इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि  क्या सच में कृतिका इतनी जल्दी दोबारा प्रेग्नेंट हो गई हैं।

अरमान मालिक की पहली बीवी को जब कृतिका की प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो उसको यकीन ही नहीं हुआ तब उसको अरमान ने कहा कि सच में ही कृतिका दोबारा प्रेग्नेंट तब जाकर पायल को यकीन हुआ और फिर उसके बाद फिर वो ख़ुशी से नाचने लगी। अब इस व्लॉग में कृतिका से पायल नाराज होती है और कहती है कि सबसे पहले यह बात उसने मुझे क्यों नहीं बताई जिसका जवाब देती हुए कृतिका बोलती है कि वह वॉशरुम में थी इस वजह से वह उनको सबसे पहले नहीं बता सकीं।

आपको बता दे कि इस वक्त अरमान मलिक के 4 बच्चे है। इनमे से कृतिका का एक और पायल के 3 बच्चे है। ऐसे में अब कृतिका अपने दूसरे बच्चे को लेकर पूरी तरीके से तैयार है। साल 2018 में अरमान मलिक ने अपनी दूसरी पत्नी से शादी की थी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments