लाखों लोगों के दिल की धड़कन और डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली प्रीती जिंटा हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक है। अभिनेत्री ने विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा जिनमें लिरिल साबुन व पर्क चॉकलेट अहम है। हिंदी फिल्मों के अलावा अभिनेत्री तेलुगु , तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी है । अभिनेत्री ने अब तक के अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं। उन्हें अच्छे अभिनय के लिए उनकी डेब्यू फिल्म दिल से और कल हो ना हो में फ़िल्मफ़ेयर नई सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रीती ने अपने करियर में ” सोल्जर, दिल्लगी, दिल से , हर दिल जो प्यार करेगा , कभी अलविदा ना कहना , मिशन कश्मीर, क्या कहना, दिल चाहता है , फ़र्ज़,ये रास्ते हैं प्यार के, कल हो ना हो, लक्ष्य, वीर-ज़ारा, सलाम नमस्ते , जानेमन, झूम बराबर झूम , चोरी चोरी चुपके चुपके ,” जैसी फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री पिछले काफी समय से फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए है।
अभिनेत्री की शादी शुदा ज़िन्दगी
प्रीति जिंटा ने 2016 में फरवरी के समय जीन गुडइनफ से शादी करी थी। अभिनेत्री शादी के बाद सात समंदर पार लॉस एंजिल्स.के बेवर्ली हिल्स के इलाके में रहने लगी थी । हालांकि प्रीति अब अमेरिका में अपने विदेशी पति के साथ रहने लगी है , लेकिन प्रीती अब भी हर भारतीय त्योहार को मनाती है चाहे वह होली हो या फिर दीवाली अभिनेत्री का घर रोशनी से जगमगाया हुआ दिखाई देता है। अभिनेत्री के घर साल 2021 में जुड़वां बच्चों को सेरोगेसी के जरिए जन्म दिया गया था जिसके बाद उनका नाम जय और जिया रखा था।
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
प्रीति पिछले कुछ समय पहले भारत में आई थी। जिसके बाद अभिनेत्री अपने घर लौट गई । इस दौरान उन्होंने घर वापिस आने के बारे में बताते हुए लिखा कि लंबे समय के बाद घर आने पर वह अच्छा महसूस कर रही है लेकिन वह सारी भारत में ली तस्वीरों को देखकर अपनी हँसी नहीं रोक पा रही। इस ट्रिप में वह अपने परिवार को ,खाने को , कुछ बंदरों को बहुत याद कर रही है। प्रीती अपने हॉलिडे की तस्वीरें और रील अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में अभिनेत्री एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से मिली थी जहां उन्होंने नरगिस के साथ खूब इंजॉय किया।
प्रीती के बच्चों की मुंडन सेरेमनी
अभिनेत्री ने अपने दोनों बच्चों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की , जिसमें उनके सिर पर बाल नहीं दिखाई दे रहे थे। जिसमें दोनों कैमरे की तरफ अपनी पीठ करके ज़मीन पर बैठे हुए नज़र आ रहे है। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा कि आखिरकार इस वीकेंड मुंडन सेरेमनी हो गई। वहीं उन्होंने बताया की हिंदुओं में पहली बार बाल कटवाना बहुत ज़रूरी होता है ताकि उनके पिछले जन्म की सारी यादों से शुद्धिकरण हो जाए।