बॉलीवुड के ‘द ग्रेट लीजेंड’ राज कपूर साहब की 100वीं जयंती पर जबरदस्त धूमधाम और शान से मनाया जाने वाला कार्यक्रम होने वाला है। उसी की तैयारियों में जुटे कपूर खानदान ने दिल्ली में शिरकत की। और पीएम मोदी से मुलाकात की।
फोटोस और वीडियो में पूरे परिवार को एक साथ देखा जा सकता है। जहां आलिया भट्ट रणबीर कपूर करीना कपूर सैफ अली खान बबीता कपूर रिद्धिमा साहनी नीतू कपूर सभी इकट्ठे नज़र आ रहे हैं।
करीना कपूर का दिल छू जाने वाला पोस्ट
करीना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर पीएम के साथ मुलाकात करने वाली पोस्ट भी साझा करी। जिसमें पीएम उनके द्वारा बच्चों तैमूर और जेह को ऑटोग्राफ देते नज़र रहे हैं। करीना ने लिखा कि इस पल हम गर्वांवित महसूस कर रहे हैं। इस दोपहर के लिए मोदी जी का धन्यवाद। इस दिन को गर्मजोशी से मनाने के लिए आपका धन्यवाद। जैसा कि हम दादाजी कलात्मक और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की शानदार 100 वर्षों का जश्न मनाने जा रहे हैं जो की आने वाली सौ पीढ़ीयों तक को भी प्रेरित करता रहेगा
मिलेगा “राज कपूर साहब” की फिल्में देखने का मौका
राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर उनकी सफल और शानदार फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों में ‘आग’ (1948), ‘बरसात’ (1949), ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘जागते रहो’ (1956), ‘जिस देश में गंगा बहती है’ (1960), ‘संगम’ (1964), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘बॉबी’ (1973) ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) शामिल हैं।
इन फिल्मों को 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इन सिनेमाघरों में मूवी टिकट की कीमत 100 रुपये होगी।