Rajasthan: आए दिन social media पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी Delhi Metro में किसी की बहस, कभी किसी का Bike stunt तो कभी किसी का romance वायरल होता है। आपको बता दें कि अब तक social media पर ऐसे सैकड़ों वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें Couple चलती हुई Bike पर romance करने लगतें हैं। यदि देखा जाए तो ये एक नए तरह का ट्रेंड है जिसे देख कर कई लोग follow कर रहें हैं।
हाल ही में social media पर एक video viral हो रहा है। आपको बता दें कि वीडियो राजस्थान के जयपुर का है। वायरल वीडियो में चलती Bike पर एक Couple को खुलेआम romance करते हुए देखा गया। viral video couple खुलेआम इश्क़ लड़ा रहे हैं और traffic rules को तोड़ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकतें हैं कि दोनों में से किसी ने भी helmet नहीं लगाया, लेकिन helmet लगाएंगे भी क्यों अगर helmet लगा लेते तो kiss नहीं कर पाते।
चलती Bike पर किया romance-
viral video में आप ये साफ साफ देख सकतें हैं कि लड़का Bike चला रहा है और लड़की उसके पीछे बैठी हुई है। Bike चलाते हुए लड़का लड़की को खुलेआम kiss करने लगता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Couple का ये video social media पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग Comment कर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं और दोनों को खूब सुना भी रहें हैं। Couple को देख कर लोग यह कह रहें हैं कि ये प्यार के नाम पर अश्लीलता फैला रहें हैं।
पुलिस कि कार्यवाही-
जैसे ही ये मामला जयपुर पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने तुरंत कपल पर कार्यवाही कर दी। आपको बता दें कि पुलिस युवक के Bike नंबर की जांच कर उस युवक तक पहुंच गई। पुलिस ने उस युवक का चालान कटा और उसे ये चेतावनी भी दी कि आगे से वो इस तरह की कोई हरकत न करे। हालांकि पहले भी पुलिस ने कई लोगो पर कार्यवाही की लेकिन उसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं लें रहें हैं।