सीक्रेट्स ऑफ़ पुष्प 2 मूवी
1 – पुष्पा 2 फिल्म के रिलीज़ डेट बार बार बदली गई
इसके पीछे कारण तो कई बता रहे है की अलग अलग भाषा में रिलीज़ होने की वजह से बार बार रलसे डेट को चेंज किया गया था। तब जाके फाइनल 5 दिसंबर को इस फिल्म को रिलीज़ किया गया लेकिन असल वजह कुछ और ही है जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया।
2 – प्रमोशन के दौरान नहीं दिखते थे भवर सिंह (fahaad fasil)
साथियो अल्लू अर्जुन ने इस बार बहुत बड़े बड़े प्रमोशन प्रोग्राम रखे जिससे की उनकी फील पुष्प 2 का प्रमोशन एक अच्छेलेवल पर हो लेकिन उनके प्रमोशन के दौरान सब दिखे मगर भवर सिंह नहीं इसके पीछे की वजह भी अब तक साफ़ नहीं हुई हलाकि की अल्लू अर्जुन सफाई दी लेकिन सच्चाई अब तक सामने नहीं आई।
3 – इंटरवल से पहले फिल्म रही फुस्स
दोस्तों ज़्यादातर फंस के रिव्यु लेने के बाद पता चला की फिल्म की शुरुआत इतनी ज़्यादा अच्छी नहीं रही शुरुआत में लोगों को सब कुछ बोरिंग या फिर copied लगा। लेकिन उसके इंटरवल के बाद लोगों को मूवी में दम दिखा।
4 – रिलीज़ की वजह से गई फैन की जान
हैदराबाद के एक थिएटर में मूवी के रिलीज़ वाले दिन भगदड़ मच गई जिसकी वजह से इस फिल्म पर कई लोगों को गुस्सा भी बहुत आया। दरसल वो माँ अपने बच्चे को फिल्म दिखने के लिए आई थी कुकी उसका बच्चा अल्लू अर्जुन का फैन है लेकिन भगदड़ में उस माँ की जान चली गई।
5 – राजपूत करनी सेना ने किया विरोध
राजपूत करनी सेना के नेता राज शेखावत ने इस फिल्म का विरोध किया और कहा की एक बार फिर से क्षत्रिये समाज का अपमान किया गया है। इस फिल्म शेखावत नाम पुलिस वाले के किरदार को गलत दिखा कर समाज में क्षत्रियों की गलत छवि पेश की है।