गुरुग्राम के रहने वाले ‘बिग बॉस OTT 2’ विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बता दें कि एल्विश (Elvish Yadav) पर एक यूट्यूबर को पीटने के आरोप में FIR दर्ज हुई है। दरअसल एल्विश (Elvish Yadav) की एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एल्विश (Elvish Yadav) अपने कुछ दोस्तों के साथ एक युवक को पिटते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उसके दोस्तों ने जिस युवक के साथ मारपीट की वह एक यूट्यूबर है जिसके सोशल मीडिया पर लाखो फोलोवर्स है। वहीं एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उसके दोस्तों के खिलाफ सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आईपीसी की धारा 149,147,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव व उनके साथियों को आरोपी ठहराया है।
यूट्यूबर ने शेयर की मारपीट की विडियो
बता दें कि यूट्यूबर सागर ठाकुर (Maxtern) मूलरूप से दिल्ली के समता विहार मुंकदपुर के रहने वाले हैं। सागर ठाकुर (Maxtern) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक विडियो शेयर कर एल्विश (Elvish Yadav) पर मारपीट के आरोप लगाए थे। जिसके बाद सागर (Maxtern) ने मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया। जिसमें एल्विश (Elvish Yadav) अपने दोस्तों के साथ मिलकर सागर ठाकुर (Maxtern) को पिटते हुए साफ़ तौर पर नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें : FSL रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, क्या Elvish Yadav पर फिर कसेगा शिकंजा?
पुलिस को दी शिकायत में बोले यूट्यूबर
वहीं पुलिस को दी अपनी शिकायत में यूट्यूबर सागर ठाकुर (Maxtern) ने बताया कि एल्विश (Elvish Yadav) और उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के कारण वह बहुत आहत थे। जिसके कारण वे एल्विश से मिलकर इस बारे में बातचीत करना चाहते थे। एल्विश (Elvish Yadav) से मिलने के लिए सागर (Maxtern) वीरवार को गुरुग्राम पहुंचे। सागर (Maxtern) ने बताया कि वीरवार देर रात को 12 बजे के करीब सेक्टर-53 स्थित साउथ प्वाइंट मॉल के स्टोर में एल्विश (Elvish Yadav) अपने कुछ साथियों के साथ आए और आते ही उसके साथ मारपीट करना और गालियां देना शुरू कर दिया। यूट्यूबर ने यह भी आरोप लगाया है कि एल्विश (Elvish Yadav) ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इस बारे में सागर ठाकुर (Maxtern) ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए एक बयान भी दिया…जिसमें वो हादसे की कहानी बताते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
मामले पर क्या बोले एल्विश
विवाद के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि सागर (Maxtern) ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके कारण बात यहां तक पहुंची। उन्होंने कहा कि यह सब आवेश में आकर हुआ है।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/