Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput की एक unseen picture सामने आई है जिसको उनकी ही बहन श्वेता ने शेयर किया है। फैंस इस picture को देखकर काफी इमोशनल होते नज़र आ रहे है।
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput को इस दुनिया को अलविदा कहे करीब 3 साल का वक्त हो चूका है। वह 14 जून 2020 को अपने मुंबई के घर के अंदर मृत पाए गए थे z। उनके चाहने वाले उसके बाद से ही उन्हें काफी याद करते नज़र आते है। उनकी बहन भी उनकी unseen picture को अक्सर अपने social media अकाउंट पर शेयर करती दिखाई देती है। अब हाल ही में Sushant की बहन Shweta Singh Kirti ने अपने Instagram के ऊपर Sushant की एक अनदेखी picture शेयर की है जिसमें Sushant काफी खुश नजर आ रहे थे। उनकी यह picture को देख कर फैंस काफी इमोशनल नज़र आ रहे है।
msd style में दिखे Sushant
Shweta Singh Kirti ने अपने Instagram अकाउंट पर यह picture शेयर की है। जिसमें वह msd हेयर style में नजर आ रहे है। Sushant इस दौरान ‘M. S. Dhoni: the untold story’ के सेट पर yamaha bike पर बैठे दिखाई दे रहे है। जिसमें उनके चेहरे के ऊपर एक प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही है जो की फैंस का दिल जीत रही है। उन्होंने M. S. Dhoni का ही popular hairstyle किया हुआ है। इस picture को पोस्ट करते हुए Shweta ने लिखा की , किसी ने उनके भाई की यह एक खूबसूरत तस्वीर भेजी है जिसमें उनकी खिलखिलाती मुस्कान को देखने के बाद उनके दिल को बहुत खुशी हुई है।
फैंस हो गए इमोशनल
Sushant की यह picture देख उनके फैंस भी काफी इमोशनल नज़र आ रहे है। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर के लिखा है की ऐसा लगता है की जैसे कल ही उन्होंने यह फिल्म देखि थी और उसकी acting से काफी हैरान थे। हमेशा से उनके पसंदीदा एक्टर है। वहीं दूसरे फैन ने लिखा की य्रह एक ऐसी मुस्कान है जो की किसी का भी दिन खूबसूरत बना सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sushant के इस तरह दुनिया से चले जाने के बाद उनके चाहने वालों को बहुत बड़ा धक्का लगा था। उनके फैंस उन्हें आज भी काफी याद करते है और उनकी picture शेयर करते रहते है।