Don 3
Farhan Akhtar की film don 3 का fans काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। अब इसका इंतजार खत्म हो चूका है और इसकी announcement भी की गई है। film में इस बार Shahrukh Khan नहीं बल्कि Ranveer Singh नजर आने वाले है।
Ranveer Singh है Don 3 में
Farhan Akhtar मंगलवार को अपनी film Don 3 की announcement की थी। इस film की announcement का लोग काफी लंबे वक्त से कर रहे है। Farhan ने film की announcement करके बताया था कि यह film 2025 में release होगी लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि आखिर Don कौन बनने वाला है। reports के मुताबिक Ranveer Singh इस film के अंदर नजर आने वाले थे। अब Farhan ने official announcement कर दी है कि Don 3 में Ranveer Singh नजर आने वाले है । उन्होंने Shah Rukh Khan को ही replace कर दिया है।
video में Ranveer Singh एकदम ही अलग look में नजर आ रहे है। teaser की शुरुआत Ranveer के dialogue से होती है और last में उनका चेहरा reveal किया जाता है। Farhan Akhtar ने video share करते हुए लिखा है की नए युग की शुरुआत होगई है -Don 3
Ranveer ने ऐसे ली entry
video की शुरुआत में Ranveer Singh कहते है की शेर जो की सो रहा है, वो कब जागेगा ? पूछते है की यह सब, उनको कह दो, फिर जाग उठे है वह और फिर वह सामने से जल्द आने वाले है क्या है ताकत उनकी , उनकी हिम्मत क्या है , फिर दिखाने के लिए। मौत के साथ खेलना जिंदगी है उनकी , जीत जाना ही उनका काम है , तुम तो जानते ही हो जो उनका बाप है। करीब 11 मुल्कों की पुलिस उन्हें ढूंढती है उन्हें , लेकिन पकड़ पाया कौन है ? वह है don जिसके बाद last में Ranveer का चेहरा भी दिखाया जाता है। don के look में Ranveer काफी शानदार नज़र आरहे है।
लोगों को Shah Rukh Khan की उम्मीद थी
teaser में आखिरी में Ranveer Singh का चेहरा दिखाया जाता है। last तक लोगों को उम्मीद तो थी कि Shah Rukh Khan आएंगे। इस video पर बहुत से लोगों ने coment भी किया है। एक user ने लिखा की वह उम्मीद कर रहे थे कि srk आखिरी में आएंगे। वहीं अगले user ने लिखा की Comedy Don film ‘ Don 3 ‘ में Ranveer Singh काफी जाने माने film निर्माता Farhan Akhtar के साथ में काम करते नजर आएंगे, जो की इस Franchisee के साथ एक बार फिर से निर्देशक की command को संभालेंगे। excel entertainment के Ritesh Sidhwani और Farhan Akhtar के द्वारा निर्मित यह film 2025 में release होने वाली है।