पूजा शर्मा: एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच आखिरी लीग मुकाबला जारी कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में चल रहा मुकाबला में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद आरिफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने का का फैसला लिया टीम ने 45 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाए कासिम अकरम 48 और मेहरान मुमताज 23 रन बनाकर चरम सीमा पर है।
मुबासिर खान 28 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें निशांत संधू ने एलबीडब्ल्यू कर दिया इससे पहले मानव सुथार नए कप्तान मोहम्मद हारिस (14 रन) कामरान गुलाम (15 रन) और हासिबुल्लाह खान (27 रन )को पवेलियन की राह दिखाई राजवर्धन हंगरगेकर न्यू ओपन सेम अयूब और ओमेर बिन युसूफ और रियान पराग ने शाहीबजादा फरहान 35 रन के विकेट लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला पाकिस्तान टीम का गलत फैसला रहा टीम ने चौथे ही ओवर में 9 रन के 2 विकेट खोजिए सेम आयु और ओमेर बिन युसूफ खाता खोले बगैर पवेलियन मे वापस नॉट आए इसके बाद शाहीबजादा और हबीबुल्लाह खान ने 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं जाने दिया।
दोनों ने पहला पावर प्ले खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 40 रन तक पहुंचा भारत और पाकिस्तान दोनों की टीमों में इमजिग एशिया कप अजय है भारत पहले और पाकिस्तान ग्रुप डी के पॉइंट देवल में दूसरे नंबर पर है आज का मैच जीतने वाली टीम बांग्लादेश ए के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी वही हारने वाली टीम ग्रुप ए टॉपर श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगीएसीसी इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच आखिरी लीग मुकाबला जारी कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में चल रहा मुकाबला में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद आरिफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने का का फैसला लिया टीम ने 45 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाए कासिम अकरम 48 और मेहरान मुमताज 23 रन बनाकर चरम सीमा पर है।
मुबासिर खान 28 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें निशांत संधू ने एलबीडब्ल्यू कर दिया इससे पहले मानव सुथार नए कप्तान मोहम्मद हारिस (14 रन) कामरान गुलाम (15 रन) और हासिबुल्लाह खान (27 रन )को पवेलियन की राह दिखाई राजवर्धन हंगरगेकर न्यू ओपन सेम अयूब और ओमेर बिन युसूफ और रियान पराग ने शाहीबजादा फरहान 35 रन के विकेट लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला पाकिस्तान टीम का गलत फैसला रहा टीम ने चौथे ही ओवर में 9 रन के 2 विकेट खोजिए सेम आयु और ओमेर बिन युसूफ खाता खोले बगैर पवेलियन मे वापस नॉट आए इसके बाद शाहीबजादा और हबीबुल्लाह खान ने 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं जाने दिया दोनों ने पहला पावर प्ले खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 40 रन तक पहुंचा भारत और पाकिस्तान दोनों की टीमों में इमजिग एशिया कप अजय है।
भारत पहले और पाकिस्तान ग्रुप डी के पॉइंट देवल में दूसरे नंबर पर है आज का मैच जीतने वाली टीम बांग्लादेश ए के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी वही हारने वाली टीम ग्रुप ए टॉपर श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी।