Arhaan Behll
TV की दुनिया में यह एक काफी जाना पहचाना नाम बन चुके है और इस मुकाम पर वह VILLAIN बनकर रहे है इसको उन्होंने VILLAIN बन कर ही हासिल किया है बात की जारही है Arhaan Behll की , जिनका आज BDAY है।
Arhaan Behll के बारे में कुछ Unknown Facts
TV की दुनिया के कुछ बेहतरीन सितारों के बारे में बात करे तो Arhaan Behll का जिक्र नहीं हो , ऐसा होना एकदम नामुमकिन है। 6 august 1984 के दिन rajasthan के ajmer में जन्मे Arhaan आज किसी की पहचान के मोहताज रहे है। उन्होंने VILLAIN के किरदार को इस अंदाज में निभाते है कि वह hero के ऊपर भी भारी पड़ गए। BDAY special में हम आज आपको Arhaan की जिंदगी के कुछ पन्नों से रूबरू करवा रहे है।
mann ki awaz pratigya से मिली शोहरत
आपको बता दे कि Arhaan Behll ने TV की दुनिया में पहला कदम serial mann ki awaz pratigya से रखा था। उन्होंने इस serial में krishna का किरदार निभाया था, जो बेहद झगड़ालू होता है. इस किरदार की मदद से अरहान ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली. खुद अरहान को भी इस सीरियल में अपना किरदार बहुत ज्यादा पसंद था। बता दे कि यह serial जब तक चला , तब तक Arhaan की fan following बढ़ती रही।
ऐसा रहा Arhaan का career
mann ki awaz pratigya के बाद Arhaan कई reality show में नजर आए थे । इनमें zara nachke dikha , comedy ka maha mukabla , fear factor आदि reality show शामिल है। साल 2013 से लेकर तक 2014 के दौरान Arhaan ने do dil bandhey ek dori se serial में काम किया। इसके अंदर उन्होंने Raghu Saharia का किरदार निभाया था। वहीं , chakraborty ashok samrat serial में वह samrat Chandragupta Maurya के किरदार में नजर आए। इसके अलावा Arhaan ने Ranbheri , विष या अमृत: सितारा , डर सबको लगता है , यह जादू है जिन्न का , mann ki awaz pratigya 2 के साथ गुड़ से मीठा इश्क आदि जैसे serial के अंदर भी काम किया है।
कई awards को अपने नाम कर चुके है Arhaan
आपको बता दें कि अरहान ने अपने अभी तक के career में कई awards भी अपने नाम कर चुके है। साल 2011 के समय उन्होंने gold awards का Gold Debut Male Award अपने नाम किया था। इस ही साल उन्होंने ITA Award का best actor male का awards भी जीता था। हालांकि साल 2013 के समय Zee Rishtey’s favorite बेटा ( jury award ) भी Arhaan के पास आया था।