देश रोज़ाना: अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेता सनी देओल की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने जा रही है। सनी से दोनों फिल्मों के क्लेश पर सवाल किया गया तो सनी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग दो फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं।सनी के मुताबिक गदर की रिलीज के वक्त लोगों ने इस फिल्म को नकार दिया था हालांकि बाद में लोगों ने लगान की तारीफ की थी जो गदर के साथ रिलीज हुई है।
एक अवॉर्ड शो में फिल्म को लेकर काफी मजाक बनाया गया था।लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद सब चुप हो गए थे और ग़दर ने 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी जबकि लगान का कलेक्शन कम हुआ था। सनी का कहना है कि जिस चीज की बराबरी नहीं है उसे ना करना ही बेहतर है।सेंसर बोर्ड ने ओएमजी टू को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। यह कमेटी के विचार के बाद संसद बोर्ड फिल्म का भविष्य तय करेगा।
आदिपुरुस के साथ क्या हुआ इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ओएमजी फिल्म का टीजर जिसमें अक्षय कुमार लंबी चटाई और माथे पर बस में लगाए भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं।