Saif Ali Khan की पहली शादी पर Sharmila Tagore
90 के दशक में Saif Ali Khan और Amrita Singh की शादी ने सारी limelight अपनी तरफ खींच ली थी। यह शादी दोनों ने परिवार को बिना बताए की थी।
Saif Ali Khan की पहली शादी पर Sharmila Tagore
90 के दशक में Saif Ali Khan और Amrita Singh ने अपनी लव लाइफ के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थी । गुपचुप तरीके से दोनों ने शादी करने का फैसला किया था जिसके बाद काफी गुपचुप तरीके से शादी को किया गया था। अपनी शादी में दोनों ने ही अपनी फैमिली को भी इनवाइट नहीं किया था। Sharmila Tagore ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि जब सैफ ने शादी की थी उस वक्त वह मुंबई में थी।
Sharmila और Tiger Pataudi ने की थी Saif की शादी की पुष्टि
Saif Ali Khan और Amrita की शादी की खबर जैसे ही उडी थी उस समय हर कोई दोनों के बारे में जानना चाहता था। हालांकि इस शादी में Saif के माता पिता , Sharmila और Tiger भी इन्वाइटेड नहीं किए गए थे। एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में शर्मिला ने इसका खुलासा किया था।
Saif की शादी की पुष्टि के लिए सभी नवाब परिवार से कांटेक्ट कर रहे थे। Sharmila ने उसी बीच एक मैग्जीन को दिए हुए इंटरव्यू में यह पुष्टि की थी कि हां Saif Ali Khan शादी कर चुके है और खुलासा किया कि वह बॉम्बे में मौजूद थी लेकिन शादी में वह नहीं पहुंच पाई थी। Sharmila ने बताया था की दोनों दोनों शादीशुदा है , लेकिन वह शादी में उधर मौजूद नहीं थी , हालांकि वह उस वक्त अपने फ्लैट के सिलसिले में बंबई गई हुई थी।
Saif के फैसले पर Sharmila ने कही थी यह बात
Saif के अचानक Amrita से शादी करने पर लोग अभिनेता के करियर को लेकर काफी चिंतित नज़र आए थे। इस दौरान Amrita ने उनके इस फैसले को जल्दबाजी करना कहा था। हालांकि अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि Saif के करियर में इस शादी से कोई असर नहीं पड़ने वाला है । अभिनेत्री ने कहा की शादी के बाद उन्होंने खुद सुपरहिट फिल्म आराधना को किया था।