बॉलीवुड के खान सलमान खान हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं। और इस बार वह सुर्ख़ियों में है क्योंकि आने वाली खबर बहुत एक्साइटिंग है। खान जल्दी ही अपने फैंस को ‘सिकंदर’ का तोहफा देने वाले हैं। जिसका टीज़र जल्दी ही रिलीज होने वाला है।
साजिद नाडियावाला का आईडिया
फिलहाल फ्रेंड्स तो इस फिल्म का इंतजार बड़ी ही बसे सपना के साथ कर रहे हैं साथ ही सलमान 6 महीने से इस फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं डायरेक्टर ए आर मुरूगदास की फिल्म है सिकंदर। वैसे भी भाईजान की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है।”सिकंदर” जो की एक मास एंटरटेनर बनने वाली है उसका टीज़र जल्दी ही आने वाला है।
सलमान के 59वें बर्थडे पर मिलने वाला है यह तोहफा
सलमान के 59th बर्थडे पर उनके फैंस के लिए यह सुनहरा मौका और तोहफा आने वाला है। फिल्म का टीज़र 27 दिसंबर को उनके बर्थडे पर लॉन्च किया जाने वाला है।
ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में एक्शन और एंटरटेनमेंट दोनों का ही धमाका देखने को मिलने वाला है।
फिलहाल टीजर कट के लिए एडिटिंग का काम ज़ोरों पर किया जा रहा है। जयसवाल संतोष नारायणन द्वारा काम किया जा रहा है जो की कल की 2898 एड जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।
बस अब तो ईद का इंतजार है
नए साल की शुरुआत के साथ ही एक दमदार माहौल बनने वाला है। क्योंकि एक तरफ तो फिल्म का प्रमोशन और एडवरटाइजिंग जमकर चलने वाली है, और दूसरी तरफ ईद पर रिलीज़ करने की तैयारी। फिल्म में बतौर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज के बाद सलमान जवान डायरेक्टर एटली की फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। हालांकि अभी इस फिल्म का नाम अभी नहीं तय किया गया। मगर फिल्म के 2025 की गर्मियों में ही आने की उम्मीद है।