देश रोज़ाना: बिग बॉस ओटीटी में जमकर धमाल मचा रहे एल्विस को सलमान खान ने डांट लगाई है। इस बार सलमान खान की रडार पर एल्विस यादव थे। सलमान खान को इतना गुस्सा आ रहा था कि उन्होंने शो में एलवीश की माँ को वीडियो कॉल कर दिया जिसके बाद एलवीश यादव फुट फुट कर रोने लगे। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ था कि सलमान खान को एलवीश यादव को डाटना पड़ा।
दरअसल, शो में कंटेस्टेंट बेबिका को एलवीश ने अपशब्द बोल दिए थे। जिसको लेकर सलमान खान भड़क गए। और उनकी इसी गलती को पॉइंट आउट करते हुए एलवीश को जोरदार डाट खानी पड़ी। जिसके बाद सलमान खान में कहा कि आपके चाहे कितने भी फोल्ल्वेर क्यों ना हो , लेकिन इस शो की मर्यादा बनी रहनी चाहिए।
सलमान खान ने इतने में ही बस नहीं किया। उन्होंने गुस्से में यह तक बोल डाला कि उनके यह नकली फोल्लोवेर है या असली ?? इस पर अलवीश ने जवाब देते हुए कहा कि वह सभी असली है। उन्होंने एक भी फोल्लोवेर को नहीं खरीदा है। जिसके बाद सलमान ने कहा कि मैं जनता हु कि यह सब बाते आपके फैंस को पसंद नहीं आएगी। जिससे शो की व्यूअरशिप भी गिर सकती है। लेकिन इस बात से उन्हें कोई फरक नहीं पड़ता है।
सलमान ने कहा- असली आर्मी वो होती है कि जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा करती है। वो आर्मी है तभी आपकी आर्मी चल रही है। इसलिए सोशल मीडिया आर्मी पर इतना घमंड न करो। मुझे पता है कि मेरी ये बातें आपके फैंस को पसंद नहीं आएगी।
इससे शो को नुकसान भी हो सकता है, लेकिन फिर भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा।